नैनी में 17 करोड रुपए की लागत से बनेगा शिवालय पार्क ।

महापौर ने किया शिलान्यास

नैनी में 17 करोड रुपए की लागत से बनेगा शिवालय पार्क ।

नैनी, प्रयागराज। कुंभ योजना के अंतर्गत नैनी अरैल में  महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शिवालय पार्क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, महापौर ने शिलान्यास के बाद कहा, इस शिवालय पार्क से नैनी सहित प्रयागराज वासियो के लिए भगवान शिव जी का दिव्य दर्शन होगा, जिसमें देश विदेश से आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों का पर्यटन स्थल बनेगा, महापौर ने बताया इस शिवालय पार्क में जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग समुद्र मंथन नंदी स्टैचू के अतिरिक्त शिव जी के साथ मंदिरों की प्रतिकृति बनायी जाएगी, जिसमें देश के प्रमुख शिव मंदिरों के आकार की मंदिर स्थापित होगी ।
 
जिसमें कुल कलाकृतियों की संख्या 22 है:
 क्षेत्रीय पार्षद  रणविजय सिंह डब्बू, दिलीप जायसवाल दीपू, संजय कुमार, बलराज पटेल, सोनू यादव, अनुप पासी, राकेश जायसवाल, ज्ञानेश्वर शुक्ला राजन शुक्ला लक्ष्मीकांत तिवारी विवेक अग्रवाल मुकेश शुक्ला दिवाकर सिंह रवि करण सिंह, विवेक मिश्रा हिमालय सोनकर कौशलेश केसरवानी समर बहादुर सिंह आलोक वर्मा, अधिशासी अभियंता नजम मुजफ्फर नजमी, जेई आर. के मिश्रा आदि मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|