कागजों में सिमटा सामुदायिक शौचालय का संचालन, लटक रहा ताला

---- बिना साफ-सफाई व देखरेख के ही घर बैठे नौ हजार रुपए मानदेय ले रहीं समूह की महिलाएं

कागजों में सिमटा सामुदायिक शौचालय का संचालन, लटक रहा ताला

महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली स्थित सामुदायिक शौचालय में निर्माण के बाद से ही जिम्मेदारों द्वारा ताला जड़ दिया गया। शौचालय में निरंतर ताला लगा होने के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है जिससे गांव के लोग आज भी खुले में शौच को मजबूर हैं। शौचालय के इर्द-गिर्द साफ-सफाई के आभाव में गंदगी बिफरा पड़ा है तथा सामुदायिक शौचालय झाड़-झंखाड़ में तब्दील है। सरकार ने गांव को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने के लिए गांव में लाखों खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया तथा इसके देख-रेख के लिए गांव में स्थित सृष्टि महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुपुर्द कर दिया।
 
इसके साथ ही ग्राम पंचायत से समूह की महिलाओं को देख-रेख व सफाई के लिए कुल नौ हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भी दिए जाने लगा। जिसके बाद भी ग्रामीणों को इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है। तथा समूह की महिलाओं को बिना साफ-सफाई व देखरेख के ही घर बैठे नौ हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है। वहीं कागजों में अधिकारियों को गुमराह करते हुए जिम्मेदारों द्वारा इसका निरंतर संचालन दिखाया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं। जिम्मेदारों के लापरवाही व अनदेखी के कारण सरकार का यह योजना महज बेकार साबित हो रहा है।इस संबंध में नौतनवां खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि शौचालय में ताला लगा पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel