लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया 67 वा दीक्षांत समारोह

....बीकेटी ब्लॉक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया 67 वा दीक्षांत समारोह

बीकेटी /लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय में 67 व दीक्षांत समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की मुख्य अतिथि कंप्यूटर वैज्ञानिक और शिक्षाविद डॉक्टर विजय पांडुरंग भातकर रहे साथ ने  कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रही । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर एक लाख 6 हजार 603 स्टूडेंट की डिग्रियां और मार्कशीट डिग्री अपलोड किया वही कार्यक्रम में कुल 106 मेधावियों को 198 मेडल दिए गए । बीकेटी ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों से आए मेधावी छात्र छात्राओं व शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया ।बीकेटी ब्लॉक के सोनवा , भैंसामऊ, मिश्री पुर के सरकारी विद्यालयों में भाषण, चित्रकार,
 
कहानी कथन की प्रतियोगिता में  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व विद्यालय के  अध्यापक व  बच्चों के माता पिता को  दीक्षांत समारोह में   राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया  जिसमें  सोनवा प्राथमिक विद्यालय एक व दो के 6 , पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनवा के 5 , राजकीय हाई स्कूल सोनवा के 9 , प्राथमिक विद्यालय भैंसामऊ 3IMG-20240916-WA0468, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसामऊ के 4 , प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर के 3 बच्चे शामिल है वही अध्यापकों में  आरती रघुवंशी प्राथमिक विद्यालय भैंसामऊ, पूनम संड प्राथमिक विद्यालय सोनवा 1 , अर्चना वर्मा प्राथमिक विद्यालय सोनवा 2 , नीलम नागर प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनवा से विश्वेश्वर प्रसाद रस्तोगी, किरण मिश्र,मोनिका श्रीवास्तव ,  राजकीय हाई स्कूल सोनवा से  मधु शुक्ला,  मीतू गंगवार के साथ  बच्चों के माता पिता को को भी इस पुरस्कार समारोह में शामिल किया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel