फर्जी गोवंशों संख्या रजिस्टर मे दर्ज कर किया जा रहा घोटाला
गौशाला रजिस्टर में दर्ज कुल पशुओं की संख्या 382 पर मौके पर मात्र 265 ही गौवंश मौजूद होने के लग रहे आरोप
On
यदि जिला अधिकारी कराये गौशाला बसारा और बाछेपारा के गौसाला में संरक्षित गोवंशों की एक साथ गणना और गौशाला रजिस्टर मे दर्ज गोवंशों की संख्या का मिलान तो एक बड़े घोटाले का होगा पर्दाफाश
खण्ड विकास अधिकारी पर बगल के गौशाला से.जानवर मंगवाकर गिनती पूरी करने और मामले की लीपापोती करने के लग रहे आरोप
लखीमपुर खीरी - मामला विकासखंड बेहजम के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरवा के ग्राम बसारा में स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में व्याप्त भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।गौशाला में भ्रष्टाचार की वजह से भूख और प्यास के चलते सैकड़ो गोवंश असमय काल के गाल में समा चुके हैं। लेकिन प्रधान व पंचायत सचिव सहित पशु चिकित्सक पर इसका कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। तीनों की तिकड़ी द्वारा फर्जीवाडा करके गोवंशों के हक का हरा चारा व दाना डकार कर अपनी अपनी तिजोरिया भरी जा रही हैं ऐसा दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है ।
फर्जीवाडा के मास्टरमाइंड प्रधान ,सचिव व पसु चिकित्सक द्वारा गौशाला के रजिस्टर में 382 पशु अंकित है और मौके पर महज 265 गोवंश ही संरक्षित हैं। यह आखिर 100 गोवंश कहां है? इन 100 गोवंशों का कौन डकार रहा हरा चारा व दाना पानी ?अहम सवाल बना हुआ है। आखिर किस सक्षम अधिकारी द्वारा किया गया रजिस्टर में फर्जी गोवंशों की संख्या का अंकन ?इन यक्ष प्रश्नों के उत्तर खंड विकास अधिकारी बेहजम से लेकर पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सहित पशु चिकित्सक के पास भी ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं ।इनके द्वारा किए गए फर्जीवाडा एवं भ्रष्टाचार किए जाने का मामला जन चर्चा का विषय बना है ।चारा का बिल नहीं ,दाना का बिल नहीं और हो गया भुगतान गौशाला में काम कर रहे 6 लोगों का भुगतान किसी और को कर दिए जाने का मामला भी सुर्खियां बना है ।
काम करे को ई और भुगतान अपने चहेतो को इसका खुलासा न्यायालय श्रीमान एडीजे सेकंड के यहां दाखिल वाद 156(3) में लगी गौशाला कर्मचारियों के रजिस्टर से हुआ है ।रजिस्टर में अंकित कर्मचारियों के नाम और हैं और मजदूरी का भुगतान किन्ही और मजदूरों को किया गया है ।जो यह सिद्ध करता हैं कि न्यायालय में लगाया गया रजिस्टर पूर्णता फर्जी है और न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।और यदि ऐसा नहीं है तो किन परिस्थितियों में दूसरे लोगों को मजदूरी का भुगतान किया गया?
सूत्र बताते हैं कि बसारा गौशाला में काम कर रहे हैं 6 कर्मियों का नाम रजिस्टर में अंकित है लेकिन भुगतान किन्हीं और लोगों को मजदूरी का किया जाना चर्चा का विषय बन हुआ है। एक गोपनीय सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार न्यायालय में लगाए गए कर्मचारी रजिस्टर में दर्ज नाम और है और लेबरी का भुगतान किन्हीं और को किया जाना फर्जीवाडा की पोल खोलने के लिए काफी है। यह अति गोपनीय जानकारी गौशाला के कर्मियों द्वारा दिए जाने की बात कही गई है जिनके द्वारा गोपनियता बनाए रखने की शर्त पर दी गई जानकारी के अनुसार आए दिन दो से तीन जानवर मर रहे हैं किसी का भी पंचनामा नहीं भरा जाता है ।
डॉक्टर भी हफ्ते में एक आध बार ही आते हैं यह आरोप मेरे नहीं बल्कि गांव के जागरूक नागरिकों के हैं ।जानकारी तो यहां तक दी गई है की गौशाला का संचालन दलालों के हाथों में है। यदि मुख्य विकास अधिकारी खीरी अथवा जिला अधिकारी खीरी कराये गौशाला में संरक्षित गोवंशों की अपने सामने गणना और कराए गौशाला में दर्ज गोवंशों की संख्या से मिलान तो एक बड़े भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडे का खुलासा होना होगा तय और कई लोगों पर आएगी कार्यवाही की आंच ।उक्त मामले में एक जागरूक नागरिक द्वारा मामले से संबंधित सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी जाने की बात भी कही गई है।
उक्त मामले की जानकारी लेने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया मामला संज्ञान मे आया है शिकायत मिली है मामले की जांच कराकर दोषी लोगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित
26 Nov 2024 21:44:51
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List