सपा कार्यकर्ता पीडीए मिशन पांचों विधानसभा क्षेत्रों के युवा मतदाताओं का नाम दर्ज कराये - हाजी फजल महमूद
On
कानपुर। सोमवार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय कानपुर के पत्रांक संख्या 3083 निर्वाचन 2024 - 2025 के संदर्भ में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पीडीए युवा टीम व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक दिन में 3:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के कारण नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मे नहीं जुड़ पा रहा था अतः सभी गोविंद नगर सीसामऊ आर्य नगर कैंट किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के पीडीए टीम के प्रभारी अपने-अपने वार्डों मैं विधानसभा के पांचो क्षेत्रों में युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 6 में दर्ज कराये क्योंकि 27 नवंबर को आलेख प्रकाशन विशेष अभियान 30 नवंबर 2024 3 दिसंबर 2024 24 दिसंबर 2024 को दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा तथा 5 जनवरी 2025 को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए मिशन पांचो विधानसभा क्षेत्रो के 1000 बूथों का सर्वेक्षण आरंभ हो गया है सभी टीम के कार्यकर्ता फॉर्म भरने के लिए जुट जाएं क्योंकि परिवर्तन लड़ाई में पीडीए परिवर्तन का संदेश देकर महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ रणनीति के लिए अंतिम रूप देगा। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान है भाजपा आपसी द्वंद कराकर जनता का ध्यान बांट रही है इसे सपा ने गंभीरता से लेकर इस पर मंथन चालू हो गया है। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर नंदलाल जायसवाल हाजी अयूब आलम आनंद शुक्ला परमवीर सिंह गंभीर महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सत्यनारायण गहरवार रजत मिश्रा संजय निषाद अर्पित त्रिवेदी अरमान खान दीपक खोटे शादाब आलम साकिब अब्बासी जसवेंद्र प्रताप निषाद इशरत इराकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित
26 Nov 2024 21:44:51
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List