द्वितीय बैकुंठ में तब्दील सिलापथार स्वर्ण जयंती बर्ष राश महाउत्सव स्थल। 

गोपी नृत्य,मधुर मुरली की सुर से शनिवार सुबह 7 बजे तक लोगो को मोहित कर रखा।

द्वितीय बैकुंठ में तब्दील सिलापथार स्वर्ण जयंती बर्ष राश महाउत्सव स्थल। 

असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट -16 नवंबर। सिलापथार के मझगांव में स्थित क्षेत्रीय रास मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ स्वर्ण जयंती राश महाउत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से बिभिन्न कार्यक्रम समापन के बाद शाम को भगवान श्रीकृष्ण के सम्पूर्ण राश लीला मंच पर दिखाया गया।  कंसलय, नंदालय से लेकर शंखचूड़ बध और महारास तक भगवान कृष्ण की मथुरा और वृन्दावन लीला के कई नाटक पदर्शित किया गया। गोपी नृत्य,मधुर मुरली की सुर से शनिवार सुबह 7 बजे तक लोगो को मोहित कर रखा।  सारे रात कृश्न प्रेम की रस में डूबे रहे भक्तों।
IMG_20241116_153857
माझगांव राश मंदिर के राश उत्सव सिलापथार क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय रास प्रदर्शन हैं। स्वर्ण जयंती बर्ष के आज की आम बेठक में मुख्य वक्ता के रूप में असम के जानेमाने टीवी एंकर एंजेला चांगमई ने भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति प्रेम के उपर भाषण दिया। IMG_20241116_153923समिति ने मीडिया को दिए जानकारी अनुसार आज रात असम पर आधारित कंसलय नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जिसमे गत रात के तरह 20 हज़ारों से अधिक लोगों उपस्थित होने की उम्मीद जताई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा। दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा।
दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक प्रश्न के जवाब में उसके वकील द्वारा...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel