उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल, वन स्टाप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण भवन गौरीगंज में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों को लेकर की जनसुनवाई, निस्तारण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल, वन स्टाप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का किया गया निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के द्वारा जनपद अमेठी में पूर्वान्ह 11:30 बजे मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का निरीक्षण किया गया जहां पर उनके द्वारा पीकू वार्ड, महिला वार्डों में इमरजेंसी वार्ड तथा अन्य इकाईयों में महिलाओं से सम्पर्क कर चिकित्सा संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी कार्मिक रोस्टर के अनुसार उपस्थित मिले तथा वहां पर केन्द्र प्रबन्धक द्वारा कार्यालय के समस्त अभिलेखों / महिलाओं से संबंधित प्राप्त प्रकरणों का अवलोकन तथा महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली गयी तथा केन्द्र प्रबन्धक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
वन स्टाप सेन्टर भवन में ही संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जहां पर रोस्टर के अनुसार कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय में उपस्थित कार्मिकों से बच्चों से संबंधित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम पंचायत भोयें विकास खण्ड जामों का निरीक्षण किया गया जहां पर 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र पर मा० आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा धात्री महिलाओं की गोदभराई तथा सभी बच्चों को फल वितरण किया तथा केन्द्र पर उपस्थित्ति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
उसी कम्पाउण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय भोयें का भी निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य व पोषण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।  उपाध्यक्ष द्वारा बच्चों से राष्ट्रगान कराया गया तथा बच्चों से पुस्तक पढ़वा कर उनके ज्ञान स्तर का निरीक्षण किया गया तथा शिक्षकों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  उपाध्यक्ष  द्वारा प्राथमिक विद्यालय भोयें में एम०डी०एम० में बने भोजन को चख कर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात निरीक्षण भवन गौरीगंज में महिला जन सुनवाई की गयी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी जिसमें उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य व अजय कुमार बाल संरक्षण अधिकारी व महिला थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की तथा प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel