चोरी की घटना में खुलासा की बात दूर, अभी तक मुकदमा भी नही हो सका दर्ज

चोरी की घटना में खुलासा की बात दूर, अभी तक मुकदमा भी नही हो सका दर्ज

संवाददाता प्रमोद कुमार वर्मा

अम्बेडकरनगर। पुलिस चोरी की घटना में खुलासा की बात दूर मुकदमा दर्ज करना भूल गई है। अकबरपुर पुलिस लगभग तीन सप्ताह बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया है। घटना नौ नवम्बर की रात की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदापुर पसियापारा में पत्रकार दीपक वर्मा के घर में चोरों ने घुसकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया था। नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। जिसमे पच्चास हजार नगद व सोने की चैन व दो सोने की अंगूठी शामिल थी।


अकबपुर कोतवाली और अरिया बाजार चौकी के बीच मामला उलझा पड़ा है। एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करने के लिए टालमटोल करते नजर आ रहे है। पुलिस अभी तक मुकदमा क्यो नही दर्ज किया यह आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस की इस कार्य शैली से आम जनमानस अपने आप को आसुरक्षित महसूस कर रहा है। भुक्तभोगी ने बताया कि मुकदमा पुलिस के द्वारा अभी तक नहीं दर्ज किया गया है लगातार टालमटोल किया जा रहा है एक दूसरे पर पल्ला झाडा जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel