बलरामपुर में रोडवेज बस और ट्राली के बीच टक्कर,एक महिला की मौत
कोहरे के कारण बलरामपुर-बढ़नी मार्ग रजडेरवा चौराहे के पास हादसा,पांच घायल दो की हालत गभीर
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
बलरामपुर
बलरामपुर में सोमवार सुबह कोहरे के चलते बड़ा हादसा हुआ है हादसे में एक बस महिला यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है और पांच यात्री घायल हुए है जिनमें से 2 की हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए भेजा गया है।सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू हुआ है। वही सभी 6 लोगो को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं अन्य दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मामला बलरामपुर के बढ़नी मार्ग का है जहां पर रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस और ट्राला के बीच टक्कर हो गई है। हादसा कोहरे के कारण बताया जा रहा है जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर डिपो की कानपुर से बढ़नी के बीच संचालित होने वाली रोडवेज बस सोमवार सुबह बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। जब गैसड़ी के पास रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस पहुंची तो सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्राला नहीं दिखा जिससे बस ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में 40 वर्षीय उर्मिला पत्नी रामनिवास निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़ की मौत हुई है साथ ही 50 वर्षीय रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़, 35 वर्षीय विष्णु निवासी नेपाल, 65 वर्षीय सांवरी सिद्धार्थनगर, 32 वर्षीय सनी सिद्धार्थ नगर और 32 वर्षीय राजेश कानपुर देहात घायल हुए है ।जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
Comment List