भाजपा में ही सबका साथ सबका विकाश का नारा साकार हुआ। केशव मौर्य
फूलपुर में सपा के गुब्बारे की हवा निकालनी है जिससे 27 में इनका सरकार बनाने का स्वप्न खत्म हो जाए।
On
जितना विकाश बीजेपी सरकार में हुआ वह रिकॉर्ड है।सपा गुंडों माफियों की पार्टी है।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा है कि हम लोग लोकसभा चुनाव में थोड़ा सुस्त हो गए तो सपा वाले गुब्बारे की तरह फूल गए अब इनकी हवा निकालनी है। उन्होंने कहा है कि केवल भारतीय जनता पार्टी में ही सबका साथ सबका विकाश का नारा साकार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर फूलपुर में कमल खिलाने की जिम्मेदारी है । बूथ जीता तो चुनाव जीता बूथ पालक प्रवासी मंडल पदाधिकारी ये प्रण लेकर जाए कि दिन रात मेहनत करनी है ।
लोकसभा में हम थोड़ा सुस्त हो गए तो सपा वाले गुब्बारे की तरह फूल गए अब इनकी हवा निकालनी है ।केवल भारतीय जनता पार्टी में सबका साथ सबका विकास है सपा ने जो प्रत्याशी भेजा है अगर विधायक बन गए तो कोई काम करा सकते हैं क्या ।
श्री मौर्य ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि भाजपा विकास के नाम पर वोट न मांगे भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है उसका 10 प्रतिशत भी सपा बसपा ने नहीं किया सड़के खस्ता हाल थी फूलपुर फाटक पर जो जाम लगता था कि किसी बीमार को इलाहाबाद ले जाना होता तो कितना टाइम लगता था कितना फ्लाई ओवर बनाए गए कोई भी गरीब आदमी बिना घर के नहीं बचा जो बचा भी है उसी भी घर देने का काम भाजपा सरकार करेगी घर के साथ शौचालय व बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है पुरानी सरकार में गरीब लोग सूची में नहीं आ पाते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपए के मुफ़्त इलाज देने का काम किया 80 हजार करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन दिया जा रहा है हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है सभी कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर मतदान कराने का काम करें ये चुनाव दीपक पटेल नहीं लड़ रहे हैं केशव प्रसाद समेत मंच पर बैठे हर एक नेता चुनाव लड़ रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन गई है वहां भी सब कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है महाराष्ट्र और झारखंड में भी पूर्व बहुमत से सरकार बनने जा रही है 2027 में भी पूर्व बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनने जा रही है 2047 तक उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार रहेगी सपा सरकार केवल गुंडागर्दी कर सकती है दूसरे की दुकान मकान कब्ज़ा कर सकती है अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी कैसे माफिया का अंत हुआ सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त करवा दीजिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबकंम त्रिपाठी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधानसभा प्रत्याशी दीपक पटेल, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी के सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक हर्ष बाजपेई, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व एम एल सी निर्मला पासवान,पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय, अश्वनी दुबे, अनिरुद्ध सिंह,मंडल दिनेश सिंह, वरुण केसरवानी रवि, मनोज द्विवेदी,अध्यक्ष अनिल सरोज, आलोक गुप्ता, दिलीप निषाद, आत्मा धर दुबे, राकेश सिंह,अरुण मिश्रा पिंटू नेता, डब्बू यादव, मनोज निषाद, उपेन्द्र सिंह जिला मंत्री अमर जीत कुशवाहा, उपेन्द्र पांडेय, उमेश तिवारी, बाबू लाल भंवरा, चंद्रिका पटेल, आदि मौजूद रहे।सहसों । छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज सरसों में भाजपा के जिला अध्यक्ष गंगा पार कवि ता पटेल की अध्यक्षता में कार्य बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य रहे।
बूथ अध्यक्षों ने 51 किलो माला पहनकर केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का अभिनंदन किया।
सम्मेलन में चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल क्षेत्रीय मंत्री दिलीप पटेल एवं विधानसभा फूलपुर के प्रत्याशी दीपक पटेल ने संबोधित किया।
इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ,प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के एमएलसी निर्मला पासवान, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे कन्हैयालाल पांडे विभवनाथ भारती, ब्लॉक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल अरुणेंद्र सिंह यादव डब्बू गीता सिंह अनिरुद्ध सिंह पटेल आशीष केसरवानी मंडल अध्यक्ष अनिल सरोज कुंवर मृगेंद्र सिंह भूपेंद्र मिश्रा, रमेश दुबे ,सत्यम हिंदू उमेश तिवारी, आलोक गुप्ता, पवन शुक्ला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।
05 Nov 2024 20:18:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List