हाई टेंशन तार की घटना से दूसरे दिन भी सहमे रहे घायल बच्चे
गावं के बाहर गड्ढे में ही कर दिया विसर्जन, स्कूल परिवार ने जताया शोक
On
घटना को याद कर सहम जाते हैं घायल हुए बच्चे , पूर्व वविधायक अमर सिंह ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर दिया सांत्वना
सिद्धार्थनगर । जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ीया गांव में शनिवार की देर शाम हाई टेंशन तार की चपेट में आने से घायल हुए दर्जनों लड़के अस्पताल से घर वापस आ चुके हैं। लेकिन उनमें अभी भी डर समाया हुआ है। गांव के शिव मंदिर में ग्रामीणों ने दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा की स्थापना पूजन कार्य के लिए किया था। मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते समय हाई टेंशन तार के चपेट में ट्रैक्टर ट्राली में बैठे हुए दर्जनों बच्चे घायल हो गए थे। घायल हुए बच्चे अस्पताल से वापस तो आ गए हैं। लेकिन उनमें अभी भी डर समाया हुआ है। हादसे में बारह वर्षीय विष्णु की मौत से उसका परिवार शोक में डूबा हुआ है। मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार नम आंखों से गांव के निकट बानगंगा नदी के ब्रैनिया घाट पर धार्मिक रीति रिवाज के तहत रविवार को दोपहर कर दिया।
धनगढ़िया गांव में विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाते समय हाई टेंशन की तार में चपेट में आने से विष्णु की मौत व दर्जनों बच्चों के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा को गांव के बाहर ही गड्ढे में विसर्जित कर घर वापस लौट गए पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। मृतक विष्णु के पिता बजरंगी और बड़ा भाई विशाल (17 वर्ष) रोजी-रोटी के लिए पंजाब के लुधियाना गए हुए थे। घटना को सुनकर वे घर वापस आ रहे हैं। बड़ी बहन रूबी ( 15 वर्ष) माता बुट्टू व बाबा रामदेव का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक विष्णु अपने भाई व बहनों में सबसे छोटा और होनहार बालक था।
मृतक बालक कक्षा 4 का छात्र था। धनगढ़िया गांव में विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाते समय हाई टेंशन की तार में चपेट में आने से विष्णु की मौत से उसके सहपाठी व विद्यालय के लोग भी शोक में डूबे है। मृतक बालक गांव के निकट अकरा गांव स्थित विद्या देवी पब्लिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। उसके निधन की सूचना पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित शिक्षकों व छात्रों में शोक व्याप्त है।
घटना को याद कर सहम जाते हैं घायल हुए बच्चे
शनिवार को देर शाम को हाई टेंशन विद्युत स्पर्श के चपेट में आने से हुई घटना को याद कर बच्चे सहम जाते हैं। ट्रैक्टर ट्राली से मूर्ति ले जाते समय ट्राली में बैठे घायल हुए रवि, किशन, विवेक, शिवा, रानी आदि बच्चे घटना को याद कर रविवार को दिन में बार-बार सहम जाते रहे। अभी भी उनके शरीर पर जलने के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वह अपने साथियों से चर्चा करते हुए कहते रहे की बिजली करेन्ट लगने के बाद में झटका खाकर काफी तेजी से ट्राली से नीचे गिर गए। अचानक कब और कैसे हादसा हो गया। कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी। घटना को याद कर अभी भी पूरा गांव सहन जाता है।
पूर्व वविधायक ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर दिया सांत्वना
धनगढ़िया गांव में विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाते समय हाई टेंशन की तार में चपेट में आने से विष्णु की मौत व दर्जनों घायल बच्चों के परिवार को पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने उनके घरों पर पहुंचकर सांत्वना दिया। उन्होंने हर स्तर से मदद का आश्वासन भी दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।
05 Nov 2024 20:18:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List