चित्रकूट - बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ हुई घटना , हादसा य हकीकत !!
चित्रकूट -
मामले को एसपी अरुण सिंह खुद लीड कर रहे हैं , दिन हो य रात एक करके अपराधियों को ढूंढ रही पुलिस , अपराधियों की सकैड़ों फोटो दिखाने के बाद भी पहचानने से इंकार कर रही पीड़िता , हालांकि मामले पर एसपी ने अधीनस्थों को काफी टाइट भी कर रखा है , बात अगर कार्यवाही की हो तो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है , एवं क्षेत्राधिकारी मऊ के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी कर दिया गया है!
लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर इसलिए हैं कि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है , घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज न मिल पाना साथ ही आमजनमानस से पूछताछ पर भी किसी प्रकार की कोई बात सामने न आना कई सवाल खड़े कर रहे हैं , ऐसा लगता है मामला कहीं साजिश का शिकार तो नहीं!
फिलहाल चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने साफ दावा किया है कि अपराधी कोई भी हो जल्द सलाखों के पीछे होंगे , चित्रकूट जनपद का गौरवशाली इतिहास रहा है घटना कोई भी खुलासा हुआ है , आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस कि कोई भी कार्यवाही नहीं बची है , बस देर है अपराधियों तक पहुंचने की तो वो दिन दूर नहीं जब ऐसे अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होगी ,
पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों का साफ संदेश है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो , पुलिस घटना करितों पर बड़ी कार्यवाही करने के मुड़ में है , चित्रकूट एसपी अरुण सिंह का अपराधियों के विरुद्ध एक्शन प्लान का खाका पूरी तरह से तैयार हो चुका है , मामला यदि बड़े अपराध से संघटित है तो कार्यवाही भी हैरतअंगेज होगी , हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस लगातार सक्रिय रूप से काम कर रही है , जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे!!
Comment List