सीपी ने किया यातायात माह - 24 काभव्य उद्घाटन: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संकल्प 

मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, यातायात नियमों के पालन   पर दिया विशेष जोर ।

 सीपी ने किया यातायात माह - 24 काभव्य उद्घाटन: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संकल्प 

कानपुर। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर “ यातायात माह नवम्बर 2024” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अखिल कुमार , पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर की गरिमामई उपस्थिति में यातायात पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस अवसर पर  अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था  हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध विपिन मिश्रा, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (मध्य व पश्चिमी जोन) शिखर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (पूर्वी व दक्षिण जोन) सृष्टि सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं शहर के सम्मानित सदस्य, विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों , शहर के सम्मानित नागरिक एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संबोधित किया गया ।

समारोह में कहा गया कि यातायात माह के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जाए एवं ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्यवाही की जाये । ट्रैफिक पुलिस लाइन व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन केन्द्रों में हेल्थ क्लीनिक स्थापित कर चालकों के रूटीन चेकअप एवं उपचार व्यवस्था की जाये । सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को 15 दिवस तक सतत् अभियान चलाते हुए अतिक्रमण न करने हेतु प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है ।

20241102_122957कानपुर में जो मेजर एक्सीडेंट पॉइंट/एरिया है उनके कारण एवं समाधान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्ययोजना के साथ समाधान किये जाने की आवश्यकता है। पुलिस उपायुक्त यातायात  रवीन्द्र कुमार द्वारा रोड सेफ्टी और ट्रैफिक अवेयरनैस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिसमें यातायात प्रबन्धन के 5 ई सिद्धान्त पर विशेष बल दिया गया तथा यातायात पुलिस की कार्ययोजना के बारे में बताया गया । कानपुर नगर की विभिन्न संस्थाओं रहमान टेनरी, श्रीराम फॉरवर्डिंग एजेंसी, लोकल ट्रक सर्विस यूनियन सी.पी.सी रेलवे माल गोदाम, रिमझिम इस्पात, रूद्र ग्रुप द्वारा शहर के बेहतर यातायात प्रवंधन हेतु यातायात पुलिस को क्रमशः आयरन वोलार्ड, वैटन टॉर्च, लाउड हेलर, रिफ्लेक्टर बेल्ट, आयरन बैरियर प्रदान किये गये ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।