कुशीनगर : मिलजुलकर छठ पर्व मनाने की डीएम, एसपी ने किया अपील 

भरौली पोखरा छठ घाट का डीएम तथा एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर : मिलजुलकर छठ पर्व मनाने की डीएम, एसपी ने किया अपील 

कुशीनगर। जनपद में छठ पूजा त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्वक मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने नगर पालिका क्षेत्र (कसया) कुशीनगर स्थित भरौली पोखरा छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
 
निरीक्षण के दौरान ईओ तथा स्थानीय लेखपाल से पूर्व में छठ पूजा पर इक्कठा होने की भीड़ तथा घाटों पर की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के बारी जानकारी ली गई।  जिस पर संबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि लगभग 4000 कि भीड़ यहां भी इकट्ठा होती है। प्रकाश , पार्किंग , साउंड सिस्टम , गोताखोरों की व्यवस्था पूर्व से होती रही है। जिलाधिकारी ने समस्त छठ घाटों की उचित साफ सफाई, उचित प्रकाश की व्यवस्था तथा छठ पूजा के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जनरेटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साउंड माइक, पार्किंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यतानुसार बांस, बल्ली, रस्सी के माध्यम से छठ घाटों का निर्माण किया जाए, उचित रूप से बैरिकेडिंग करा दिया जाए, गोताखोरों की व्यवस्था किया जाए। चिन्हित स्थलों, घाटों पर ज्यादा गहरा पानी अगर है तो बांस से घेर दिया जाए साथ ही गोताखोरों एवं नाविकों के व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। छठ घाटों और आवागमन के रास्ते पर प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाय।त्यौहार के दृष्टिगत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर रहें। कहा कि यह अपेक्षा करता हु कि आपसी सामंजस्य और सौहार्द्रता से सम्पूर्ण त्योहार को मिलजुल कर उल्लासपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्वक त्यौहार कुशलता पूर्वक मनाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह, के साथ ईओ कसया , स्थानीय लेखपाल, संबंधित अधिकारीगण तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।