गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का कार्य बहिष्कार जज के स्थानांतरण पर अड़े वकील 

बार एसोसिएसन कानपुर देहात जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव ने की घटना की तीखी निंदा 

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का कार्य बहिष्कार जज के स्थानांतरण पर अड़े वकील 

कानपुर देहात । अधिवक्ता अपनी जान जोखिम में डालकर हर व्यक्ति को मुसीबत से बचाता है इसीलिए उसके हजारों दुश्मन हो जाते हैं । समाज के अंतिम छोर  में बैठा व्यक्ति जब अधिवक्ता के पास आता है तो वह पूरी शिद्दत के साथ अधिकारियों के पास उसकी  मदद के लिए बात रखता है जिससे लोक सेवक अपने कर्तव्यों को भूल कर दंडात्मक कार्यवाही अपनाते हैं । उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने झंडा पार्क में अधिवक्ताओं के बीच व्यक्त किये ।
 
IMG-20241104-WA0165उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद के जिला जज न्यायालय में अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठी चार्ज की  घोर निंदा करता हूं तथा जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद का स्थानांतरण अविलंब किया जाए एवम संपूर्ण घटना की जांच एस्आईटी  से कराने के साथ  घायल अधिवक्ता साथियों को सहायता राशि  2 लाख रुपए दी जाए ।  इस घटना से आक्रोशित जनपद न्यायालय के अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहे । उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही बार काउंसिल आफ् उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार की जाएगी ।
 
बैठक का संचालन महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने किया जिसमें. अब्दुल सलाम, सुबोध नारायण त्रिपाठी,रमेश चंद्र सिंह गौर,जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान,अशोक श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह राठौर,जितेंद्र बाबू, सर्वेंद्र सिंह,विशाल मिश्रा, विश्वनाथ सिंह यादव,शमशाद खान,सुलेखा यादव,महेंद्र सिंह यादव,विनय सिंह राजावत, सुशांत सिंह गौर, अजीत विश्वकर्मा,राम सिंह,रंजीत सिंह यादव,सतीश प्रजापति,राम गणेश,बलराम सिंह यादव,विजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह यादव,कपिल शंखवार,जे एस शुक्ला,गोविंद यादव,रविंद्र सिंह यादव,सुधीर अग्निहोत्री,मानसिंह, गीता सिंह, सर्वेश कुमार,शरीफ खान,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|