कुशीनगर: जटहां में दिखा तेंदुआ, कस्बे में मच गई हड़कंप
कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। जिले के थाना जटहां बाजार कस्बा के छोटका जटहां में रात 11 बजे तेंदुआ को विचरण करते हुए एक पशुपालक किसान ने कैमरे में कैद कर लिया है।
ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा, भाजपा नेता सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया है कि छोटका जटहां में अमीरउल्लाह की घोठा पर पशुशाला है। पशु स्वामी निगरानी करने गए, टार्च जलाकर खेतों के तरफ घुमाएं तो अचानक एक तेंदुआ विचरण करते हुए दिखाई दिया, जिसका फोटो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है, और शोर मचाया तो शोर सुनकर तेंदुआ निकल लिया। रातों रात तेंदुआ का फोटो वायरल होने पर आसपास के लोग रतजगा कर अपने पशुधन की सुरक्षा और किसान, मजदूर, बाल बच्चों को बाहर सरेह में न निकलने की चेतावनी के साथ खरनाक जानवर से पूरी सावधानी बरतने की शोर मच गया है।
अब जरूरत है सुबह शाम टहलने निकलने वाले लोग हो खेती बारी करने वाले किसान मजदूर को सावधानी पूर्वक कार्य करने के साथ ही सुरक्षा के रूप में हाथ में एक डंडा लेकर निकलने की ताकि अचानक तेंदुआ के हमला करने पर अपनी सुरक्षा उपाय लगा सके।
Comment List