बलरामपुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा राज्यपाल संबोधित ज्ञापन

तहसील परिसर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे तक निकाला

बलरामपुर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा राज्यपाल संबोधित ज्ञापन

जुलूस,गाजियाबाद जिला जज के रवैए से है नाराज

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

बलरामपुर में सोमवार को सैकड़ो अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे तक जुलूस के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ता गाजियाबाद जिला जज के रवैया से नाराज है जिसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक इस पर उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। 

 

 बलरामपुर में सोमवार को बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहावान पर उतरौला तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायालय का कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। जनसभा करके राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा है। सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद के जिला जज अनिल कुमार के रवैए की आलोचना करते हुए उनके निलम्बन व‌ वहां के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रर्दशन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक इस पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं होती है हम लोग कार्य का बहिष्कार करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।IMG-20241104-WA0005

 

ए लोग रहे मौजूद

इस दौरान मारकण्डेय मिश्र,धर्मराज यादव,आशीष कशौधन,नाजिर मलिक,वीरेंद्र सिन्हा,राम सूरत यादव,राजन श्रीवास्तव,अजित सिंह,संतराम वर्मा,अखिलेश तिवारी,शहबाज फजल खान,मनीष पांडेय,सोनू गुप्ता,विनीश गुप्ता,दीपक गुप्ता,अंकुर श्रीवास्तव, अजित यादव,निजामुद्दीन अंसारी समेत तमाम अधिवक्त मौजूद रहे है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।