झारखण्ड राज्य विधानसभा सभा चुनाव 2024 के लिए महेशपुर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों ने तेज किया पाकुड़िया प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार अभियान
On
पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- नामांकन एवम नाम वापसी के पश्चात महेशपुर अजजा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पाकुड़िया प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। महेशपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के पूर्व एसडीपीओ नवनीत हेम्बरम, झामुमो से प्रोफेसर स्टेफन मरांडी, सपा से पूर्व मुखिया दाऊद मरांडी, माकपा के गुपीन सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 15 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।
पाकुड़ जिला के महेशपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए 20 नवम्बर को मत डाला जायेगा। अब मतदान में केवल 16 दिन ही शेष हैं। वहीं प्रत्याशियों को 48 घंटे पूर्व प्रचार समाप्त करना है। प्रचार के लिए कुल चौदह दिन समय है। ऐसे में पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में झामुमो के स्टेफन मरांडी, भाजपा के नवनीत हेम्बरम, सपा के दाऊद मरांडी ने चुनावी अभियान को गति देने के क्रम में जन सम्पर्क गहन कर दिया है। वहीं अन्य प्रत्याशी भी1 जन सम्पर्क में लगे हैं।
महेशपुर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में विजय किसकी होगी यह कहना कठिन है। परन्तु सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे हैं। वहीं दुसरी ओर इन दिनों मतदाताओं की थाह लेना टेड़ी खीर है। लेकिन।अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत की चर्चा चौक-चौराहों पर शुरू हो गई है। बहरहाल, चुनाव को लेकर सिविल व पुलिस प्रशासन चौकस और सघन पेट्रोलिंग में जुटे हैं। बोर्डर पर सघन चेकिंग जारी है और वाहनों की जांच दण्डाधिकारियों की उपस्थिति में की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।
05 Nov 2024 20:18:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List