गले में टॉफी फंसने से बच्चे की मौत बेहाल मां की भी हालत खराब 

फ्रूटोला नाम की  किंडरज्वॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टॉफी खाने से हुई बच्चे की मौत  गम में मां कई बार हुई बेहोश 

गले में टॉफी फंसने से बच्चे की मौत बेहाल मां की भी हालत खराब 

कानपुर। गले में टॉफी फंसने से हुई 4 साल के बच्चे की मौत के गम में बेहाल उसकी मां की हालत भी खराब हो चली है वह कल से लेकर आज सोमवार को भी कई बार बेहोश हुई। लगभग यही हाल उसके बुजुर्ग बाबा और दादी का भी है। यह हृदय विदारक घटना यहां बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप के 4 साल की बेटे के साथ हुई। उन्होंने अपने 4 साल के बेटे अन्वित के लिए  रविवार शाम को मोहल्ले की एक दुकान से फ्रूटोला नाम की किंडरज्वॉय की तरह बाजार में बिकने वाली टॉफी खरीदी थी, जिसे खाते ही टॉफी बच्चे के गले में फंस गई और उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
 
इसके बाद मां सोनालिका ने पानी पिलाया तो टॉफी गले के और अंदर जाकर फंस गई। इससे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर माता-पिता बच्चे को पास के एक निजी अस्पताल और वहां से दूसरे अस्पताल ले गए। करीब 3 घंटे तक बच्चा तड़पता रहा,लेकिन बच्चे को सही इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद उसकी मां की हालत सबसे ज्यादा खराब है और लगभग यही हाल उसके बुजुर्ग बाबा और दादी का भी है। बेटे के वियोग में बेहाल मां सोनालिका तो घटना के बाद से लेकर आज सोमवार को भी कई बार रोते-रोते बेहोश भी हो गई। कोई दूसरी ओर बदरा पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार करने पर बच्चों के शव को परिजनों के हवाले करने के साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|