करोड़ों की आरसीसी रोड में पड़ रही दरार, जिम्मेदार कौन
On
अम्बेडकरनगर। योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही लगातार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना देख रही है। लेकिन जिम्मेदार उसे न पूरा होने देने की जिद्द लगाए बैठे हैं। हां जी कहना यही है कि जिम्मेदार हमेशा भ्रष्टाचार की गंगा में ही स्नान करने की कसम खा रखे हैं। उसमें चार चांद लगाने में कुछ जनप्रतिनिधि सहित ठेकेदार भी अपना भरपूर सहयोग देने से जरा सा भी पीछे नहीं रहते।
सरकार ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए वंदन योजना बनाई। उसमें भी जिम्मेदार लोग अपना हित तलाश लेने से पीछे नहीं हैं। इस योजना के तहत ज्यादातर धार्मिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण आदि के कार्य हेतु सरकारी धन की संस्तुति की जाती है। जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने चहेतों को काम कराने का ठेका दे दिया जाता है और यहीं से खेल हो जाता है शुरू।
इसी प्रकार से नगर पालिका परिषद अकबरपुर में भी हुआ है। जहां नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले अयोध्या रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिकस्थल शिवबाबा में हो रहे सौंदर्यीकरण का हाल भी कुछ ऐसा ही है। जिसमें करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे आरसीसी रोड में भी भ्रष्टाचार की दीमक लग गई। भ्रष्टाचार की दीमक कुछ इस कदर लगी कि रोड बनते देर नहीं हुई कि जगह जगह दरारें दिखाई देने लगीं।
यह स्थिति तब है जबकि रोड बनाने के 15 दिन बाद तक उस पर सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन मोटरसाइकिल इत्यादि का आवागमन पूर्णतया वर्जित रहा और रास्ते पर कई ट्रॉली मिट्टी गिराकर रास्ते को बंद करके रखा गया था। लगातार आरसीसी रोड को पानी का तरावट भी दिया गया। फिलहाल उक्त कार्य की विशेषज्ञों द्वारा जांच कराए जाने के उपरांत ही दूध का दूध और पानी का पानी सब हो जाएगा साफ।
अधिशाषी अधिकारी ने कहा
उक्त मामले में टेलीफोनिक वार्ता में अधिशाषी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जहां गड़बड़ी होगी उसे सुधार करवा दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के 57वे स्थापना दिवस पर प्रबंध निदेशक ने किसानों और सहकारी गडों को दी बधाई।
05 Nov 2024 20:18:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने इफको के 57वे स्थापना दिवस पर देश...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List