शव पर मंडराते रहे चील कौवे, पुलिस को नहीं लगी भनक, छठे दिन झाड़ियां में मिली सर कटी लाश

शव पर मंडराते रहे चील कौवे, पुलिस को नहीं लगी भनक, छठे दिन झाड़ियां में मिली सर कटी लाश

कलान-शाहजहांपुर/ कलान थाना क्षेत्र के गांव सनाय निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ कश्यप की पत्नी लौंगश्री (56) 2 नवंबर को घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी पांच नवंबर को थाने पर दर्ज कराई गयी लेकिन गायब  लौंगश्री का कहीं अता पता नहीं चला।गुरुवार सुबह पुलिस को खबर मिली कि  मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे संख्या 43 के किनारे स्थित झाड़ियों में हनुमान मंदिर के पास गुन्दौरा मोड़ पर एक महिला की सिर कटी लाश पड़ी है और महिला का सिर कुछ दूरी पर ग्राम  सहवेगपुर निवासी सालिगराम के खेत में पड़ा है। जिस पर न तो बाल हैं न खाल है।पुलिस ने महिला की पहचान करने लिए उसके दोनों पुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनाय निवासी छविराम एवं हरेराम जो बरेली जनपद के कस्बा भमोरा थाना क्षेत्र में रहता है।
 
उसे बुला लिया। उधर यह भी बताया जाता है कि इससे पहले मृतका का परिवार ग्राम फरीदापुर थाना जलालाबाद क्षेत्र में रहता था जो सनाय में आकर बस गया।वहीं मृतका की पुत्री अनीशा पत्नी लक्ष्मन कश्यप निवासी सनाय ने अपनी मां की पहचान की है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।वहीं घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं डॉग स्क्वायड  की टीम मौके पर जांच पड़ता  हेतु पहुंची।उधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने भी  घटना स्थल पर पहुंचकर गहनता से घटना के बारे में जानकारी की है।पुलिस ने महिला के धड़ एवं सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
 
IMG-20241107-WA0111लगभग तीन दिन चील कौवे खाते रहे लाश,पुलिस को नहीं लगी भनक
जहां लाश मिली है वहां के स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि पत्रकार साहब लाश हमारे क्षेत्र में करीब दिनसे पड़ी है लेकिन पुलिसिया पूछताछ के डर की वजह से किसी ने भी पुलिस को शव पड़े होने की सूचना नहीं दी। इस बात से यह प्रतीत होता है कि पुलिस का सूचना तंत्र काफी कमजोर है।थाने से तीन किलोमीटर पर दूर पड़ी लाश का जब पुलिस को पता नहीं चल पाया। तो बड़ी घटनाओं का भगवान ही पता लगा पायेंगे।
 
IMG-20241107-WA0113कहीं संपत्ति को लेकर तो नहीं की गई लौंगश्री की हत्या 
कलान थाना क्षेत्र के गांव सनाय निवासी लौंगश्री की हत्या कहीं संपत्ति के कारण तो नहीं की गयी है।लौंगश्री के पति जगन्नाथ की मौत पहले ही हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि लौंग श्री का एक बेटा हरेराम जनपद बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में रहता है।वहीं दूसरा बेटा छविराम व उसकी पुत्री अनीशा गांव में ही रहती है।कहीं लौंग श्री की हत्या संपत्ति को लेकर तो नहीं की गयी।फिलहाल इस मामले में पुलिस को प्रत्येक पहलू पर जांच करने की आवश्यकता है।जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|