लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि बेचा शिकायत हुई 

लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि बेचा शिकायत हुई 

बस्ती। बस्ती जनपद की सभी तहसीलों क्षेत्रों से प्रतिदिन भ्रष्टाचार की ख़बरें पटल पर आने के बावजूद भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है इसलिए भ्रष्ट प्रशासनिक सेवादार मनमानी करते हुए रसूख में नजूल भूमि को बेच दे रहे हैं जिससे राजस्व की क्षति तो होती है तथा अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है विगत कुछ दिनों पूर्व हरैया तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत महादेवरी में प्राथमिक विद्यालय की भूमि लेखपाल एवं प्रधान द्वारा मिलकर विक्री कर दिया गया ग्रामीणों ने हो हल्ला किया लेकिन ग्रामीणों की एक नहीं चली अंत में व्यक्ति विशेष अनिल शुक्ला ने लिखित प्रशासन एवं शासन को अवगत कराया तथा जन सुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराया जिसमें उसी लेखपाल को कारवाही हेतु जांच सौंप दिया गया जिसने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल के किनारे की जमीन बेचा था। 
 
जबकि बाउंड्री वाल को छोटा करके ऐसा सुनियोजित तरीके से दबंग को लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप किया गया।जिस पर मनबढ़ दबंग खेती करते हुए कुछ भूमि के अंश पर दीवार खड़ी कर टीन रखकर कब्जा लिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की रकबाई भूमि के क्षेत्रफल को क्षति पहुंचा कर ग्राम समाज की भूमि के साथ खिलवाड़ किया जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है तथा जनसुनवाई की जांच में प्रशासनिक अधिकारियों को भी भ्रमित किया जा रहा है । जिसकी शिकायत अनिल शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रकरण का पत्र देकर अवगत कराया है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय की भूमि की पैमाइश अन्य लेखपाल से कराने को लिखा गया है तथा प्रकरण सही पाये जाने पर विधिक आवश्यक कार्रवाई की मांग किया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना। संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना।
स्वतंत्र प्रभात।     भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि यह संविधान ही था जिसने भारत को एक परिपक्व...

अंतर्राष्ट्रीय

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...

Online Channel