लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि बेचा शिकायत हुई 

लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि बेचा शिकायत हुई 

बस्ती। बस्ती जनपद की सभी तहसीलों क्षेत्रों से प्रतिदिन भ्रष्टाचार की ख़बरें पटल पर आने के बावजूद भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है इसलिए भ्रष्ट प्रशासनिक सेवादार मनमानी करते हुए रसूख में नजूल भूमि को बेच दे रहे हैं जिससे राजस्व की क्षति तो होती है तथा अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है विगत कुछ दिनों पूर्व हरैया तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत महादेवरी में प्राथमिक विद्यालय की भूमि लेखपाल एवं प्रधान द्वारा मिलकर विक्री कर दिया गया ग्रामीणों ने हो हल्ला किया लेकिन ग्रामीणों की एक नहीं चली अंत में व्यक्ति विशेष अनिल शुक्ला ने लिखित प्रशासन एवं शासन को अवगत कराया तथा जन सुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराया जिसमें उसी लेखपाल को कारवाही हेतु जांच सौंप दिया गया जिसने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल के किनारे की जमीन बेचा था। 
 
जबकि बाउंड्री वाल को छोटा करके ऐसा सुनियोजित तरीके से दबंग को लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप किया गया।जिस पर मनबढ़ दबंग खेती करते हुए कुछ भूमि के अंश पर दीवार खड़ी कर टीन रखकर कब्जा लिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लेखपाल एवं प्रधान ने मिलकर डेढलाख की रकम लेकर प्राथमिक विद्यालय की रकबाई भूमि के क्षेत्रफल को क्षति पहुंचा कर ग्राम समाज की भूमि के साथ खिलवाड़ किया जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है तथा जनसुनवाई की जांच में प्रशासनिक अधिकारियों को भी भ्रमित किया जा रहा है । जिसकी शिकायत अनिल शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रकरण का पत्र देकर अवगत कराया है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय की भूमि की पैमाइश अन्य लेखपाल से कराने को लिखा गया है तथा प्रकरण सही पाये जाने पर विधिक आवश्यक कार्रवाई की मांग किया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।