किसानो की अनदेखी कर रहा प्रशासन, खाद पानी से किसान परेशान ..... अजय सोनी
On

कौशाम्बी। जनपद में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशाम्बी पर किसानो की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अजय सोनी के मुताबिक किसानो को खाद, पानी न मिलने से किसान परेशान है और जिला प्रशासन कौशाम्बी चुप है। रविवार को समर्थ किसान पार्टी की बैठक सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में हुई। बैठक में शामिल हुए लोगों का कहना था कि समितियों से डीएपी यूरिया न मिलने से रबी की बुवाई पिछड़ रही है। साथ ही पलेवा के समय सिंचाई विभाग नहरों की सिल्ट सफाई करवा रहा है जिससे खेतो मे पलेवा नही हो पा रहा है।
इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभात के संवाददाता तथा मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए कहा अजय सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन कौशाम्बी किसानो की अनदेखी कर रहा है। किसान खाद पानी से परेशान हैं और जिला प्रशासन कौशाम्बी चुप है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि किसान सबसे ज्यादा डीएपी की समस्या से परेशान हैं। समितियों से किसानों को डीएपी नही मिल रही और जो मिल भी रही है वो पर्याप्त मात्रा में नही मिलती है।
इससे किसानो खासकर बड़े काश्तकारों को भारी दिक्कत हो रही है। इस सम्बन्ध में अजय सोनी ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से त्वरित स्तर पर किसानों को समितियों से पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने, साथ ही करारी माइनर नहर, रामगंगा नहर समेत जिले की सभी सूखी नहरों में तत्काल टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की है। इस अवसर पर कमलेश दुबे, बबलू तिवारी, राजकुमार तिवारी, गौकरण तिवारी, जय सिंह यादव, गुलाब यादव, राम प्रसाद मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य, अजय मौर्य, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List