तहसील  लखीमपुर खीरी में व्यापक भ्रष्टाचार चर्चित रहे लेखपाल साहेब के गजब कारनामे उजागर होने की कगार पर 

मामला ग्राम पंचायत मिदनियां की भूमि ग्राम समाज का

तहसील  लखीमपुर खीरी में व्यापक भ्रष्टाचार चर्चित रहे लेखपाल साहेब के गजब कारनामे उजागर होने की कगार पर 

- प्रापर्टी डीलर का आरोप..मांगे गए थे 10 लाख रूपये पन्द्रह सौ स्क्वायर फिट का प्लाट, नहीं देने पर उखड़ गया मामला 

लखीमपुर-खीरी। ब्लाक सदर की ग्राम पंचायत मिदनियां इन दिनों चर्चा का विषय बनीं हुई। जहां एक ओर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम समाज की भूमि को खाली कराकर उसको जनउपयोगी बनाने के निर्देश अधिकारियों को देते हैं। लेकिन जब वहीं अधिकारी कर्मचारी अपने फायदे के चक्कर में आंखों पर पट्टी बांध ग्राम समाज की भूमि का सौदा कर देते हैं। मामला तब उखड़ता है जब गांव की सरकार बदलती है। 
 
ऐसा ही एक मामला ब्लाक लखीमपुर सदर की ग्राम पंचायत मिदनियां से सामने आया है। जहां पर ग्राम प्रधान के अनुसार प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर प्लाटिंग कर ली गई। लेकिन प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता कहते हैं कि उन्होंने अपने नंबर पर प्लाटिंग की है। इसके उनके पास कागज भी मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन से कौन पंगा लेगा, अब वह कोर्ट की शरण लेंगे। हालांकि मामले में कब क्या नया मोड़ आता है यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन प्रापर्टी डीलर और ग्राम प्रधान के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता सीधे तौर पर कहते हैं कि वह लिखित में दे सकते हैं कि उनसे 10 लाख रूपये और पन्द्रह सौ स्क्वायर फीट के एक प्लाट की डिमांड की गई। हालांकि जिस प्लाट की डिमांड की गई उसमें जब नींव की खुदाई शुरू हो गई तो मामला उखड़ गया। यदि वह यब सब दे देते तो कोई समस्या नहीं होती। 
 
 
क्या लेखपाल की सहमति से बिक गई ग्राम समाज की भूमि?
चर्चा है कि तत्कालीन लेखपाल की मिलीभगत के चलते जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों ने इसका सौदा कर दिया। हालांकि सवाल तो यह है कि आखिर लेखपाल साहब अपनी आंखों पर पट्टी बांधे थे क्या, जो उनको ग्राम समाज की गाटा संख्या नहीं दिखाई दी। चर्चा यह भी है कि जिन्होंने इस जमीन पर अपना हक जताते हुए प्रापर्टी डीलर के हांथ ग्राम समाज की भूमि का सौदा किया था उस समय भूमि की पैमाइश करने लेखपाल सौरभ राय गए थे। 
 
गौरव गुप्ता ने बताया कि जमीन की पैमाइश तत्कालीन लेखपाल सौरभ राय ने की थी
पूरे मामले में प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता ने बताया कि 2017 में जमीन की पैमाइश करने मौके पर तत्कालीन लेखपाल सौरभ राय गए थे। हालांकि मामला तूल पकड़ते ही अब लेखपाल एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहें हैं। मामला फंसते ही जिम्मेदारों घिग्घी बंधना शुरू हो गई है।   सवाल यहां पर यह अहम उठ रहा है कि शहर के आसपास फैली प्लाटिंग से करोड़ों में खेल रहे लेखपालों की यदि हो जाए सही से जांच तो उजागर हो सकते हैं जिम्मेदारों के कई नए कीर्तिमान?
 
ग्राम समाज की भूमि खाली करवाने को मौके पर पहुंची राजस्व की टीम
मंगलवार को ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम ने नपाई कराकर पिलर लगवा दिए। वहीं अब यह भूमि ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दी गई है। इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल, कानून गो सरोज कुमार अवस्थी, लेखपाल राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 
 
मामले में प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता ने बताया कि पुराने नक्शे की कापी निकालकर नपाई होगी, उनसे जिन ग्राहकों ने प्लाट खरीदें हैं वह उनकी प्राथमिकता में हैं। ग्राहकों का पैसा वह स्वयं वापस करेंगे। आगे कहते हैं कि दस लाख रूपये और पन्द्रह स्क्वायर फिट का एक प्लाट की मांग पूरी हो जाती तो यह मामला नहीं उखड़ता। 
 
लेखपाल सौरभ राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनके समय का मामला नहीं है। 
 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज वर्मा कहते हैं कि आरोप निराधार हैं, उनके द्वारा न कोई रूपये की मांग की गई और न ही किसी प्लाट की। वह तो बस ग्राम समाज की भूमि है यह उनके अथक प्रयासों का नतीजा है कि ग्राम समाज की करोड़ों रूपये की जमीन प्रशासन के सहयोग से उनके सुपुर्द कर दी गई। 
 
हमारे सरकारी अभिलेखों में दर्ज थी, राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। ग्राम समाज की जमीन पर पिलर लगवाकर उसको ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है।- सुनील कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार सदर।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel