जाँच में खराब मिले पांच निजी अस्पतालों में लगे फायर सिस्टम

 जाँच में खराब मिले पांच निजी अस्पतालों में लगे फायर सिस्टम

अंबेडकरनगर। सीएमओ और अपर सीएमओ ने सोमवार को कई निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। पांच अस्पतालों में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। व्यवस्था सही न मिलने पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।सीएमओ डॉ. राजकुमार व डिप्टी सीएमओ आशुतोष सिंह ने इल्तिफातगंज के फरहात व जुबैर अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनोंं जगह फायर सिस्टम सही नहीं पाए गए। दोनों अस्पताल के संचालकों को नाेटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया। कहा कि लाइसेंस के दौरान सभी मानकों को पूरा करना अनिवार्य होता है।
 
ऐसे में मानक की अनदेखी कर अस्पताल का संचालन घोर अपराध है।अपर सीएमओ डाॅ. रामानंद सिद्धार्थ ने इल्तिफातगंज के हबीब अस्पताल, सिफा अस्पताल व साविरा हेल्थ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। किसी में भी फायर सिस्टम सही नहीं पाए गए। अपर सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पताल संचालकों को नोटिस देकर मंगलवार तक सारे उपकरणों के कागजात व तैनात डाॅक्टर के नाम और पद सहित रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel