प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा से युवक गंभीर रूप से घायल
कब बंद होगा चाइनीज़ मांझा, अपने आप में बड़ा सवाल?
संवाददाता अनवर हुसैन
जौनपुर।
जहां एक तरफ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल घातक एवं जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर जिले में प्रतिबंधित करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है वहीं दूसरी तरफ इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसका नतीजा यह रहा कि आज 24 नवम्बर 2024 को रमेश मौर्य की गर्दन प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा से बुरी तरह कट गई! बताते चलें कि रविवार की सुबह रमेश मौर्य जो की पीली कोठी बाबूपुर के निवासी हैं
जो किराने की दुकान चलाते हैं वह दुकान का सामान लेने के लिए सब्जी मंडी शहर की ओर जा रहे थे जब वह नए पुल पर पहुंचे ही थे कि चाइनीज़ मांझा जाकर उनकी गर्दन में फंस गया जब तक वह हाथ लगाते और समझ पाते तब तक उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई, जिस तरीके से खून बह रहा था वह देखकर घबरा गए उन्होंने किसी राहगीर की मदद से घर वालों को सूचना दी, आसपास के लोगों ने बदलापुर पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। घाव को देखते हुए वहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने लगभग 15 टांके लगाए।
घटना की जानकारी होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह तुरंत अपने पदाधिकारीयों के साथ अस्पताल पहुंच कर घायल व्यवसायी रमेश मौर्य का हाल-चाल जाना। लगातार चाइनीज़ मंझे से हो रही घटना पर उन्होंने जिला प्रशासन के ऊपर नाराजगी व्यक्त की, कहां की अभी कुछ दिन पूर्व ही इस गंभीर विषय को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर पत्रक सौंपते हुए कार्रवाई के लिए कहां गया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
जबकि लगभग दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना निर्भय चंद के साथ सद्भावना पुल पर घटी थी उनकी भी गर्दन कटी और पांच टांके लगे उस समय भी जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया गया था उस घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह चाइनीज़ मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है लेकिन अभी भी कुछ मौत के सौदागर जौनपुर में पैसे के लालच में इसको बेच रहे हैं! आगे मकर संक्रांति का त्यौहार है जिसमें ज्यादातर लोग पतंग उड़ाते हैं इसी क्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रशासन से मांग करता है जल्द ही आम जनमानस के हितों को दृष्टिगत रखते बेचने वाले और साथ ही साथ उड़ाने वालों पर भी ठोस एवं बड़ी कार्रवाई करें अन्यथा इससे भी बड़ी घटना घट सकती है!
अस्पताल पहुंचाने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संयोजक शशांक सिंह रानू, नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, संगठन मंत्री अजीत सोनकर,कौशल त्रिपाठी मो. दानिश, प्रमोद मौर्या प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!
Comment List