गोरखपुर: चार साल पूर्व नई दिल्ली से गायब पुत्र की तलाश में परिवार परेशान
नई दिल्ली से निकला चंद प्रकाश फोन के जरिए प्रयागराज में रहने बतय्या था ठिकाना , चार बर्षो से बन्द है फोन नही मिला कोई सुराग
ब्युरो/शत्रुघ्न त्रिपाठी-रिपोर्टर/अरुण मिश्रा
गोरखपुर : खजनी थाना क्षेत्र के सेमरडांडी निवासी कुंदन मिश्रा का बड़ा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ(अंकुर) चार साल से लापता है। दिल्ली से गायब हुए चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ (अंकुर) आखिरी बार 1 जुलाई 2020 को घर से निकले थे। 15 दिन तक परिवार से फोन पर बात करने के बाद उनका फोन बंद हो गया।
परिवार ने दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज कराई है और तब से लगातार पुत्र की तलाश में जुटा हुआ है। कुंदन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा 6 फीट लंबा, गोरा रंग का और दाढ़ी रखता है।
अगर किसी को चंद्र प्रकाश के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया कुंदन मिश्रा को इस नंबर पर संपर्क करें: ( 91 - 9818153028)
परिवार ने जानकारी देने वाले को इनाम देने का भी वादा किया है।
ख़जनी थाना के सेमरडाड़ी निवासी कुंदन मिश्रा ने मीडिया वार्ता में बताया से मेरा बड़ा पुत्र चन्द्र प्रकाश मिश्रा उर्फ(अंकुर) टी एच 47 एसएमबी रोड़ कालकाजी स्टोन कम्पनी न्यू दिल्ली 110044 से 1 जुलाई 2020 को दूसरे पहर लगभग 4 बजे घर से निकला उसके बाद घर नही लौटा, उसके बाद लड़के का फोन आया ,की मैं यूपी के इलाहाबाद (प्रयागराज) में हूँ ,और इसी प्रकार पन्द्रह दिनों तक बात हुआ , उसके बाद चार बर्ष बित गया लेकिन चंद्र प्रकाश मिश्रा का फोन पुनः नही आया ।
आज पुत्र बियोग में बिलखते परिवार की आस पुत्र पर लगी हुई है ,पुत्र कहाँ है किस हाल में है सभी पहलुओं से परिवार अनजान है , वही कुंदन मिश्रा ने बताया अगर कोई मशीहा बन कर हमारे पुत्र को देखे तो मुझे मेरे नम्बर +91 9818153028 पर फोन के जरिये बता सकता है , बताने वाले को भी हम पीड़ित परिवार भाड़ा सहित इनाम भी देंगे।
मेरा लड़का 6 फिट का है रंग गोरा दोहरी बदन मुख लम्बोतरा है , मध्य साइज में दाढ़ी भी है ।
Comment List