जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड द्वारा राजकीय बाल गृह में किशोर / बच्चों को कम्बल वितरण किए गए
राजू उपाध्याय
फिरोजाबाद-
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शरद ऋतु में अधिक ठंड/सर्दी के दृष्टिगत 01-01-2025 को प्रातः 10.00 बजे कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, फिरोजाबाद के अधिकारी कैप्टन (आई.एन.) आशीष मित्तल (से.नि.) एवं कार्यालय कर्मचारियों, द्वारा सेक्टर-02. सुहाग नगर फिरोजाबाद स्थित राजकीय बाल गृह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें रह रहे किशोर / बच्चों को कम्बल वितरण किये गये और उनके साथ समय व्यतीत कर उनसे वार्ता की गयी तथा उनकी विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। उनकी योग्यता को और बेहतर किये जाने सम्बन्धी टिप्स भी दिये गये तदोपरान्त बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।
उक्त आयोजन के दौरान मुख्य रूप से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी ई सी.एच.एस., पॉलीक्लीनिक, फिरोजाबाद कमाण्डर बिजेन्द्र सिंह एवं राजकीय बाल गृह, अधीक्षक रवि खान व अन्य राघवेन्द्र प्रताप सिह पूर्व सैनिक शिव कुमार सिंह, पूर्व सैनिक नेत्रपाल सिंह, कार्यालय कर्मचारी, राघवेन्द्र सिंह, राम कुमार सिंह, एवं बाल विकास गृह में बच्चे भी उपस्थित रहे।
Comment List