कुशीनगर : जनसहयोग से ही होगा टीबी उन्मूलन-डीटीओ
कुशीनगर । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला क्षयरोग केंद्र पर मंगलवार को 30 मरीजों में पोषण की पोटली वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के द्वारा 27 टीबी रोगियों में दूसरे माह की तथा उमंग खेतान द्वारा 3 नये मरीजो को प्रथम माह का पौष्टिक आहार तथा 30 मरीजों को कम्बल वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस. एन. त्रिपाठी ने कहा कि जनसहयोग से होगा टीबी का उन्मूलन। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने के लिये आमजन का सहयोग जरूरी है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि गोद लिये गये टीबी रोगियों जो हम प्रोटीनयुक्त आहार देते है। उन्हें रोगी दवा के साथ खाकर शीघ्र स्वस्थ हो जाते है। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों को मिलकर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाना है। आईएमए के सचिव डॉ वाई के मद्देशिया ने कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में आईएमए का पूर्ण सहयोग रहेगा। जनपद में कार्यरत सभी आईएमए के चिकित्सक गण टीबी रोगियों को चिन्हित करने तथा उन्हें निःशुल्क उपचार करने हेतु कटिबद्ध है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 के अभियान को सफल बनायेगे।
इस दौरान एसटीएस विवेक यादव,सन्दीप मौर्या,राकेश राव,टीबी एचबी राकेश सिंह,अविनाश गुप्ता,लेखाकार कमलशंकर पांडेय,डीईओ अरमान अहमद,एलटी अनिल कुमार सिंह, प्रभु, विद्या, राजा, सन्दीप मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Comment List