कुशीनगर : सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, आशाओं के द्वारा होम विजिट, मंत्रा और दर्पण पोर्टल पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई।
बैठक में माह नवंबर आशा भुगतान पर प्रपोजल की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ए.एन. सी. पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एमओआईसी को मासिक टारगेट पूरा करने हेतु ए एन सी पंजीकृत की संख्या पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही से सीएमओ द्वारा अवगत कराने पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गई जिसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा दौरान 221 आरोग्य मंदिर अब तक तैयार होने की जानकारी दी गई तथा BCPM, BPM व ANM, आशा के कार्यों की मासिक समीक्षा करने, गैर संस्थागत प्रसवों की मंत्रा एप पर फीडिंग करने, VHSND सत्र में गर्भवती महिलाओं की नियमित समय समय पर जांच करने, जिन क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण से बच्चे छूट गए है तो छूटे हुए बच्चों को अभियान चलाकर टीकाकरण करने, जे.एस.वाई. के तहत संख्या बढ़ाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान मंत्रा रिपोर्ट, मां नवजात ट्रैकिंग ऐप की प्रगति का जायजा लिया जिसके अंतर्गत सभी सीएचसी की स्थिति और बेहतर करने हेतु कहा अन्यथा सबसे खराब प्रदर्शन वाले एमओआईसी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया तथा गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना तथा विभिन्न टेस्ट यथा एनीमिया हिमोग्लोबिन टेस्ट व यूरीन टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सभी सीएचसी और पीएचसी पर सभी उपकरण उपलब्ध होने चाहिए।आशाओं द्वारा नियमित रूप से होम विजिट के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति सुधारने हेतु, प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव के डाटा इकट्ठा करने हेतु एमओआईसी को निर्देशित किया। जनपद में चल रही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने हेतु विशेष रणनीति तैयार कर क्रियान्वित करने के लिए सीएमओ और सभी एमओआईसी को कहा।सभी कर्मचारी पीएचसी और सीएससी पर नियमित रूप से ससमय उपस्थित रहें।
समीक्षा दौरान संस्थागत प्रसव की गिरावट सभी ब्लॉकों में पाए जाने पर अत्यधिक खराब प्रदर्शन करने वाले एमओ आईसी को नोटिस दिए जाने का निर्देश सीएमओ को दिए गए। मंत्रा ऐप पर फीडिंग के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए अपडेट किए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।
टीकाकरण की समीक्षा दौरान जन्म के समय,6 सप्ताह पर,10 सप्ताह सहित विभिन्न प्रकार के टीकाकरण के स्थिति का जायजा लिया गया जिसके अंतर्गत 2 वर्ष के ऊपर के बच्चों में अधिक छुटे हुए हैं जिसे कवर किए जाने का निर्देश दिए गए। निक्षय टीवी अभियान अंतर्गत रोगियों को गोद लिए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्ययोजना के तहत जिस ग्राम का रोगी है वहां के ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सहित उप जिलाधिकारी स्तर तक के अधिकारियों द्वारा गोद लिए जाने हेतु सूची तैयार किए जाने का निर्देश दिए। पोषण पोटली क्रय किए जाने हेतु 3-4 समूहों के चिन्हांकन कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि टी0वी0 मुक्त भारत अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले बिंदुओं में है, इस लिए लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
समीक्षा दौरान फैमिली प्लानिंग,पुरुष/महिला नसबंदी,अंतरा इंजेक्शन, बीएच एनडीएस,डिलेवरी मेडिसिन,एच आई वी,आई सीडीएस, टास्कफोर्स,कुष्ठ रोग जागरूकता आदि बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला विकास अधिकारी, बीएसए,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच एस राय, व समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comment List