आप भी बोर्ड परीक्षा में बन सकते हैं टापर्स" के दिव्तीय संस्करण " का विमोचन ।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
सिविल लाइन प्रयागराज स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में लगे पुस्तक मेला में फूलपुर के नरई ग्राम के मूल निवासी योगाचार्य धर्मचंद्र जी की पुस्तक "आप भी बोर्ड परीक्षा में बन सकते हैं टापर्स" के दिव्तीय संस्करण एवं"बच्चों के लिए योग शिक्षा" का विमोचन किया गया। ।
प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक एम एस ख़ान ने कहा कि योगाचार्य द्वारा लिखित पुस्तकें बच्चों के जीवन में सफलता की चाहत पैदा करतीं हैं। बोर्ड परीक्षा के प्रति बच्चों के मन में भय का माहौल होता है। प्रत्येक बच्चे की इच्छा होती है कि वह सदैव टॉपर रहे। कोई भी बच्चा नीचे पायदान पर रहना नहीं चाहता है।
योगाचार्य धर्मचंद्र द्वारा लिखित यह पुस्तक मुख्य रूप से 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर लिखी गई है ।जिसमें बताए गए सुझाव को यदि बच्चे जीवन में अपनाएंगे तो वह अवश्य ही शिखर पर पहुंच जाएंगे। इसी प्रकार से उनकी दूसरी पुस्तक बच्चों के लिए योग शिक्षा भी योग सीखने के लिए बहुत ही उत्तम पुस्तक है।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हाई कोर्ट की एडवोकेट कवियित्री रजिया सुल्तान ने कहा कि वर्तमान समय में बाल साहित्य की अति आवश्यकता है। योगाचार्य जी ने इन पुस्तकों में बाल मन को छूने का प्रयास किया है। कवि हरीश निषाद ने कहा कि बच्चों पर लिखना बच्चा बन करके ही लिखा जा सकता है। योगाचार्य जी के लेखन को देखकर लगता है कि लिखते समय उन्होंने बचपन को जरूर जिया है। "
बच्चों के लिए योग शिक्षा" हो या "आप भी बोर्ड परीक्षा में बन सकते हैं टॉपर्स" उनकी यह किताबें एक तरफ जहां योग से जोड़ती हैं वहीं उन्हें सफलता का मार्ग भी दिखाती हैं। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार खान अब्दुल्ला, वरिष्ठ कवि रंग दीपक श्रीवास्तव आदि सभी साहित्यकारों एवं कवियों ने योगाचार्य को धन्यवाद दिया कि आगे भी वे बच्चों के लिए श्रेष्ठ साहित्य की रचना करते रहेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लखनऊ एरोमा हेल्थ केयर, (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW) ,(PROP. SANGEETA KURIYAL) का फर्जीवाड़ा
04 Jan 2025 22:23:12
लखनऊ उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग उत्तर प्रदेश के अंतरगर्त प्रदेश के सारे मेडिकल कॉलेज आते है और...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List