नया वर्ष  इफको में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी का सारगर्भित संदेश से गदगद है सभी लोग।दी बधाई।

नया वर्ष  इफको में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी 
 
 
इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने  नव वर्ष पर अपनी संस्था में काम कर रहे समस्त कर्मियों और अधिकारियों को शुभ कामना संदेश देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के 130 साल के इतिहास में पहली बार आयोजन भारत में हुआ, जिसकी मेजबानी इफको ने की।
 
नया वर्ष  इफको में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
 उन्होंने कहा कि गत वर्ष नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत 300 महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, 1764 से अधिक ग्रामीण ड्रोन उद्यमियों को भी प्रशिक्षित किया। वर्ष 2024 के दौरान इफको नैनो यूरिया (तरल)/नैनो डीएपी (तरल) की 2.55 करोड़ से अधिक बोतलों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है तथा नैनोयूरिया/नैनो डीएपी की 236000 से अधिक बोतलों का निर्यात किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 201 प्रतिशत अधिक है।
 
नया वर्ष  इफको में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
 उन्होंने बताया कि इफको शीघ्र ही मिट्टी में प्रयुक्त होने वाला दानेदार नैनो एनपीके उर्वरक लॉन्च करने जा रहा है। नैनो उर्वरक कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को आईसीए सम्मेलन 2024 के दौरान रोशडेल पायनियर्स अवॉर्ड तथा सहकार भारती द्वारा फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया का खिताब मिला।
 
नया वर्ष  इफको में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
 इफको फूलपुर इकाई में इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन, इफको इम्पलाइज संघ तथा इफको रिक्रिएशन क्लब की तरफ से नव वर्ष पर भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने समस्त घियानगरवासियों को बधाई दिया,और प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को उनके द्वारा दिए गए संदेश का एकजुटता के साथ इफको को आगे भी ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।
 
इस अवसर पर महाप्रबंधक क्रमशः ए.पी.राजेन्द्रन, संजय भंडारी, पी.के.सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः डॉ अनीता  मिश्रा, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के.सिंह, ए.के.गुप्ता, पी.के.वर्मा, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव,आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|