कुशीनगर : डीएम ने रैन बसेरा,जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों का लिया जायजा
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कल देर रात्रि ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरा, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण कर किए गए इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने पडरौना स्थित जलकल भवन, रेलवे स्टेशन पर आगंतुकों का हाल जाना। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति बाहर न रहे। उन्होंने रैन बसेरा में आवश्यकतानुसार बिस्तर और कंबल की संख्या सुनिश्चित करने व अलाव आदि की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि जो भी यात्री आ रहे हैं, उनका विवरण रखते हुए सत्यापन अवश्य करें। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए किए गए इंतजामों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कंबल वितरण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया,इस दौरान पर्याप्त साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था और अस्पताल परिसर में शौचालय सहित सभी वार्डों में बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के संदर्भ में सख्त निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने ठंड के दृष्टिगत मरीजों के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्ता अधीक्षक को आवश्यक निर्देश देते हुए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बढ़ते ठंड के दृष्टिगत आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी खुले में न सोए और नजदीकी रैन बसेरा में जाए। वहां ठंड के दृष्टिगत जिला प्रशासन को ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं और आवश्यकता होने पर व्यवस्थाओं में वृद्धि का निर्देश भी संबंधित को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान संबंधित गण उपस्थित रहे।
Comment List