कुशीनगर : एएनएम कमेटी, एयरड्रोम कमेटी की बैठक सम्पन्न 

कुशीनगर : एएनएम कमेटी, एयरड्रोम कमेटी की बैठक सम्पन्न 

 कुशीनगर। एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी एवं एरर्ड्रोम कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

बैठक दौरान कुशीनगर से शीघ्र उड़ाने शुरू होने की जानकारी एयरपोर्ट के निदेशक द्वारा दी गई। आई एफ आर के लिए अपलाई किया गया है परंतु अभी तक अनुमति नहीं मिली है इस संबंध में निदेशक एयर पोर्ट द्वारा बताया गया कि आई एफ आर हो जाने पर फ्लाइटों की संख्या बढ़ जाएगी, इसके अंतर्गत छोटी - छोटी बाधाएं हैं जैसे बाउंड्री से सटे दो मकानों की ऊंचाई अत्यधिक है जिसे कम करवाया जाना है,इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कसया सहित निदेशक एयरपोर्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एयरपोर्ट/बाउंड्री के अगल बगल के पेड़ों की कटान के संबंध में भी चर्चा की गई जिसके अंतर्गत बताया कि कुछ पेड़ों की कटाई हेतु एनओसी प्राप्त हो चुकी है, अवशेष के संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वार बन विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

 सेलफोन टॉवर के सम्बन्ध में एयर पोर्ट एथॉरिटी द्वारा बताया गया कि कुल 12 टावर में 09 हटा लिया गया है तथा अवशेष 03 का लंबित है जिसके अंतर्गत रिलायंस का एक व जीटीएल के दो हैं जो अगले सप्ताह तक हट जाएंगे। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट के अगल बगल में कूदा कचरा डंपिंग की जा रही है जिसे रोके जाने हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया। अहिरौली गांव में पानी टंकी के निर्माण के संबंध में बताया गया कि बिना एनओसी लिए ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि एक टंकी पूर्व से बनी है, इस संबंध में जानकारी लेने पश्चात अपर जिलाधिकारी ने एनओसी लिए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। एयरपोर्ट के अगल बगल में रेड जोन का स्थान निर्धारित करने के संबंध में उप जिलाधिकारी कसया से मिलकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वे कर स्थान चिन्हित किए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए। 

एयर एथॉरिटी को अभी 1.76 एकड़ की भूमि स्थानांतरित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई जिसके अंतर्गत अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु तहसीलदार कसया को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक दौरान बाउंड्रीवाल सड़क की चौड़ाई 10 मीटर और बढ़ाए जाने , बाउंड्रीवाल के अंदर का विद्युत पोल हटाए जाने, एप्रोच रोड जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है उसे हैंडओवर कराए जाने, साइनेज को हटाए जाने, ऑपरेशन एरिया में रैन वाटर की समस्या,पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा आदि के संबंध में भी विभिन्न समितियों के गठन सहित सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न मुद्दों पर भी वार्ता की गई। इस अवसर पर सभी संबंधित गण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|