पुलिस ने ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

- 10,150/- रुपये, 04 मोटरसाइकिल और 07 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 
 
 
 
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्यवाही के तहत थाना पहाड़ी पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह के मार्गदर्शन में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव और उनकी टीम द्वारा की गई।
 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान उमेश सिंह, राहुल सिंह पटेल, राजू पटेल, जैनेन्द्र कुमार, हरिमोहन, जनित उर्फ जतिन त्रिपाठी, रामदयाल, सन्तोष कुमार और प्रमोद शर्मा के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त ग्राम जरिहा थाना पहाड़ी के निवासी हैं।
 
पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 10,150/- रुपये, 04 मोटरसाइकिलें, 07 मोबाइल फोन और 04 ताश की गड्डियां बरामद की हैं। जुआ खेलने के दौरान इनसे 7400/- रुपये की राशि और 4 ताश की गड्डियां मिलीं, जबकि जामा तलाशी में अभियुक्तों के पास से 3150/- रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया।
 
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पहाड़ी में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही अभियुक्तों द्वारा उपयोग की गई 04 मोटरसाइकिलों को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया।
 
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उ0नि0 यूटी अभिनव प्रताप सिंह, का0 आनंद प्रताप सिंह, विनोद कुमार, शरद सिंह, प्रेम कुमार, महिला का0 गुड़िया और चालक दीपक श्रीवास्तव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सख्त संदेश गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel