आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने वाला लेखपाल निलंबित

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने वाला लेखपाल निलंबित

सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप

सिराथू संवाददाता। आईजीआरएस शिकायतों में सिराथू में तैनात लेखपाल लापरवाही बरतने रहा था मामले में एसडीएम अर्जेद सिंह ने कई बार हिदायत दिया पर सुधार नही हो रहा था। बुधवार को उन्होंने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की शासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी भी निस्तारण का फीडबैक लेने के लिए समय-समय पर स्थलीय सत्यापन कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ कर्मचारियों द्वारा निस्तारण में अनियमित व हीलाहवाली बरती जा रही है। ऐसे ही एक सिराथू तहसील में चल रहा था तहसील में तैनात लेखपाल कमल पटेल को एसडीएम ने हिरासत दी ।

कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की अनदेखी न करें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसे बाद भी लेखपाल की मनमानी बंद होने का नाम नहीं ले रही थी मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बुधवार को आरोपी नेपाल को निलंबित कर दिया एसडीएम की कारवाई से तहसील में तैनात अन्य लापरवाह लेखपालों में हड़कम्प मचा गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel