अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु सदस्यों की बैठक सम्पन्न

श्रम विभाग ने जारी किए सम्पर्क सूत्र

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु सदस्यों की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर

"जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति" अटल आवासीय विद्यालय की बैठक सम्बन्धित सदस्यों के साथ की गई। शासन की मंशानुरूप अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ श्रेणी के बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के आवेदन किये जा सकते हैं। अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली अयोध्या में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

आवेदन पत्र वितरण एवं प्राप्ति का कार्य की अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2025 है तथा प्रवेश परीक्षा तिथि 16.02.2025 नियत है। श्रम कार्यालय में अब तक कुल 136 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसकी पात्रता की जांच कार्यालय स्तर से की जा रही है। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-6 में 140 और कक्षा-9 में 140 बच्चों को प्रवेश दिया जाना है, जिसमें आधी सीटें छात्राओं के लिए होंगी। आवेदन हेतु पात्रता की शर्तों के तहत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य होना चाहिए एवं कक्षा-9 हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के मध्य होना चाहिए तथा अनुसूचित जाति, अनूसचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।

श्रमिकों के बच्चों के लिए आवेदन हेतु ऐसे अद्यतनीकृत रूप से पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 30 नवम्बर 2024 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो उनके अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे तथा अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए हैं, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य के मानदण्डों के अनुसार दिव्यांग बच्चों (शारीरिक दिव्यांगता, श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित) के लिए आरक्षण का प्रावधान है।

प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र वितरण एवं प्राप्ति, 27 जनवरी 2025 तक आवेदनों की छंटनी व सूचीकरण, 08 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक प्रवेश पत्र वितरण, 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को प्रवेश परीक्षा तथा 22 फरवरी 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। पात्र श्रमिकों की सूची श्रम विभाग के सूचना पट पर चस्पा है एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी उपलब्ध है।

कृपया इस सम्बन्ध में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक इच्छुक छात्र/छात्राओं एवं श्रमिकों / अभिभावकों से अपील की जाती है कि संबंधित विकास खण्ड कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, अम्बेडकरनगर से आवेदन फार्म प्राप्त करके संलग्नकों (माता/ पिता का श्रमिक पंजीयन कार्ड, बच्चें एवं माता पिता का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अंकपत्र की छायाप्रति एवं 02 फोटो) सहित अपना आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के मो0 न0- 6394773392, 7985676704, 7800934869 एवं 8545954977 पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel