पौष संक्रांति के अवसर पर, कृष्णानगर गाँव की महिलाएँ उत्साह के साथ पिकनिक पार्टियों और प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं।

प्रतियोगिताओं में महिलाओं को सांत्वना पुरस्कारों का वितरण।

पौष संक्रांति के अवसर पर, कृष्णानगर गाँव की महिलाएँ उत्साह के साथ पिकनिक पार्टियों और प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं।

 असम श्रीभूमि (करीमगंज)
संवाददाता दैनिक स्वतंत्र प्रभात :
 
श्रीभूमि जिला के दुल्लभछड़ा के बगल में कृष्णानगर (केहुरगांग) गांव की महिलाएं सभी एक पिकनिक पार्टी का आयोजन करने के लिए एक साथ मिलकर वह कुछ दिनों से भाग-दौड़ कर रेहे थे।
आज, 15 जनवरी (बुधवार) को महिलाओं द्वारा पिकनिक पार्टी आयोजित दो साल पूरे हो गए हैं। गांव की महिलाएं एकत्र हुईं और सुलेखा सिन्हा के घर के सामने खुले खेत में पिकनिक पार्टी का आयोजन किया.
 
 
पौष संक्रांति के अवसर पर, कृष्णानगर गाँव की महिलाएँ उत्साह के साथ पिकनिक पार्टियों और प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं।
 
महिलाओं ने 300 रूपये का सब्सक्रिप्शन इकट्ठा करके इस पिकनिक पार्टी का आयोजन किया। इस पिकनिक का उद्देश्य सभी महिलाओं को एक साथ लाकर मौज-मस्ती करना है और साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक खेलों जैसे कबड्डी खेल और दस पच्चीस खेलों का आयोजन करना है। अंत में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार चादर एवं कप दिये गये।
 
महिलाओं ने कहा कि पौष संक्रांति के अवसर पर ईस साल लेकर 2साल इस पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है और हम महिलाएं मिलकर प्रयास करेंगी कि भविष्य में अलग-अलग गांवों की कई महिलाएं मिलकर इस पिकनिक का आनंद लेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel