लखनऊ-स्वतंत्र प्रभात की ख़बर का बड़ा असर: शर्मा चाय पर चला नगर निगम का हंटर
स्वतंत्र प्रभात
विपिन शुक्ला लखनऊ।
स्वतंत्र प्रभात द्वारा अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को उजागर करने के बाद नगर निगम हरकत में आया। जोन-1 के मुख्यालय क्षेत्र शर्मा चाय और लालबाग में नगर निगम ने बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
अवैध अतिक्रमण से जूझ रही थी जनता सड़क किनारे पटरी दुकानदारों और अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के कारण इलाके में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही थी। स्वतंत्र प्रभात की रिपोर्ट ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के तहत जोन-1 में नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से अवैध कब्जे हटाए।
पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
इस अभियान में नगर निगम की 296 सदस्यीय टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान का नेतृत्व टीएस ओम प्रकाश, नगर निगम इंस्पेक्टर राजेश पांडे और राजा भैया ने किया।
जनता ने जताया संतोष
स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की सराहना की और स्वतंत्र प्रभात की निष्पक्ष और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि मीडिया द्वारा इस समस्या को उठाने के बाद ही कार्रवाई संभव हो पाई।
स्वच्छ और व्यवस्थित लखनऊ की ओर कदम
@nagarnigamlko@LucknowNagar@lkopolice
— स्वतंत्र प्रभात | Swatantra Prabhat (@swatantramedia) January 15, 2025
स्वतंत्र प्रभात द्वारा अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को उजागर करने के बाद नगर निगम हरकत में आया। https://t.co/0LCbsjPxTZ pic.twitter.com/bq6CRpcCb9
नगर निगम की इस कार्रवाई से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में भी सुधार होगा। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्वतंत्र प्रभात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सशक्त पत्रकारिता जनता की समस्याओं का समाधान लाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
Comment List