भ्रष्टाचार की जिंदा मिसाल बना बड़ागांव का अमृत सरोवर

 भ्रष्टाचार की जिंदा मिसाल बना बड़ागांव का अमृत सरोवर

 लखीमपुर खीरी- नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव के अमृत सरोवर भ्रष्टाचार की जिदा मिशाल बन कर रह गया।यहा कागजों पर हुआ काम सच्चाई यह कि इसमें एक मोटी रकम निकाल कर सिर्फ प्रधान सेक्रेटरी ने जेब भरी है ।लोगो का आरोप है कि प्रधान अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन पूरे बड़ागांव में इस तरह से विकास करता है ।अमृतसरोवर के नाम पर प्रदान की तिजोरी का विकास हुआ और अमृत सरोवर की हालत बद से बद्रीनारायण पड रही है।
 
बजबजाती नालियां चोक होने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न है। सफाई कर्मी का पता नहीं भीषण गंदगी और हर जगह टूटी सड़के विकास  की गाथा स्वयं बयां कर रही है।विकास के नाम पर सिर्फ धन कमाई की गई है जो ग्राम पंचायत बड़ागांव में जाते ही साफ़ दिखाई देती है। प्रधान व सेक्रेटरी अपनी जेब गर्म करने पर लगेदेखे जा सकते है ।
 
सुत्र बताते है प्रधानमंत्री आवास हो चाहे कोई भी सरकारी योजनाएं उसमें से धन निकालने की गठजोड़ में लगे रहते हैं प्रधान और सेक्रेटरी। ग्राम पंचायत बड़ागांव में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। देखना  है जिले के आला अधिकारी कार्रवाई करते हैं या तालाब ऐसे पड़े रहते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel