पालिका स्टेडियम में एक व दो फरवरी को आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग 

कुल पांच टीमें लेंगी भाग आईएमए क्रिकेट लीग की जर्सी की गई लांच 

पालिका स्टेडियम में एक व दो फरवरी को आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग 

कानपुर। आईएमए क्रिकेट प्रीमियर लीग- सीजन 2 का आयोजन शनिवार और रविवार, 1 और 2 फरवरी, 2025 को सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक 'टीएसएच पालिका स्टेडियम', बेनाझाभर ,बृजेंद्र स्वरूप पार्क, कानपुर में किया गया है।
 
आई.एम.ए. कानपुर शाखा द्वारा आयोजित होने वाली आई.एम.ए. क्रिकेट प्रीमियर लीग के संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आई.एम.ए. कार्यालय, परेड में किया गया, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉ. अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. विकास मिश्रा, सचिव, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. संजय गुप्ता, को चेयरमैन, स्पोर्ट्स सब कमेटी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव वित्त सचिव एवं प्रोग्राम संयोजक, डॉ निशांत सौरभ सक्सेना, क्रीड़ा सचिव, डॉ. मानव लूथरा, संयुक्त क्रीड़ा सचिव कानपुर ने संबोधित किया।
 
आईएमए ने प्रेस को बताया कि इस आईपीएल-सीजन-2 में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं। कनिष्क किंग्स, रीजेंसी रॉयल्स, पारस पैंथर्स,फॉर्च्यून लायंस, व साउथ लीजेंड्स। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 14-14 ओवर के कुल 11 लीग मैच होगे (दोनों दिन 5/6 मैच खेले जाएंगे), जिसके उपरांत शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए के लिए खिलाड़ियों का नीलामी समारोह 18 जनवरी को आईएमए भवन में किया गया था। इस टूर्नामेंट की प्रत्येक टीम में दो महिला खिलाड़ी, दो 50+ आयु वाले पुरुष खिलाड़ी और एक आईएमए सदस्य का बेटा/बेटी (18 वर्ष से अधिक आयु) और 10 अन्य खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे।
 
प्रेस वार्ता में कनिष्क किंग्स के कप्तान डॉ. रवि गर्ग, पारस पैंथर्स के कप्तान डॉ. सौरभ सक्सेना, फॉर्च्यून लॉयंस के कप्तान डॉ. फहीम अंसारी, रीजेंसी रॉयल्स के कप्तान डॉ. विनीत रस्तोगी एवम् साउथ लीजेंड्स के कप्तान डॉ.अनिकेत त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रॉफी एवं सभी टीम की जर्सी का भी अनावरण किया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel