बडहरिया वि.स.क्षेत्र मे जद(यू०) नेता बूथ कमिटी बनाने की तैयारी करें तेज - विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल

बडहरिया वि.स.क्षेत्र मे जद(यू०) नेता बूथ कमिटी बनाने की तैयारी करें तेज - विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल

गोपालगंज/सिवान ( बिहार )- बडहरिया विधानसभा क्षेत्र मे जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह 110 बडहरिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम मे बताया की बिहार मे होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जनता दल यूनाइटेड एवं एन डी ए के कार्यकर्ता जी जान से लग गयें है, गत्त महा नवंबर/दिसंबर मे जनता दल यूनाइटेड का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात जनवरी मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ है l 
 
IMG-20250206-WA0278पूरा बिहार एन डी ए का एक परिवार है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एन डी ए परिवार के सभी नेता कार्यकर्ता बिहार के प्रगति, विकास, सेवा, सुरक्षा के लिए संकल्पित है और अब बिहार और देश की  एकता, सुरक्षा, विकास के लिए एन डी ए के सभी नेता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे मिशन एन डी ए लक्ष्य 225 जितने के लिए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रहे है  अब एन डी ए परिवार विधानसभा स्तर पर सम्मेलन करने की तैयारी मे है  प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी श्री पटेल ने कहाँ की जनता दल यूनाइटेड पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर पर कार्यकारिणी की सूची सत्यापित करने के बाद अब बूथ स्तर पर बूथ कमिटी बनाने मे जुट गईं है l
 
विधानसभा प्रभारी ने विधानसभा क्षेत्र के पचरूखी और बडहरिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड संगठन प्रभारियों एवं पंचायत अध्यक्षों से कहाँ की 10 फ़रवरी तक हर बूथ पर पार्टी के मजबूत, समर्पित, और सक्रिय साथियों एवं कार्यकर्ताओ की बूथ कमिटी कम से कम 11और अधिक से अधिक 21 की संख्या मे बनाकर जमा करें  एक सवाल के जबाब मे प्रदेश महासचिव ने बताया की गत 5 फ़रवरी को सम्पन्न दिल्ली प्रदेश विधानसभा चुनाव मे दिल्ली की जनता ने आप मतलब आपदा से मुक्ति ले ली है और सत्ता का परिवर्तन कर दिया है  अबकी बार एन डी का लहर था और मोदी नीतीश लहर मे केजरीवाल का सफाया हो गया  आठ फ़रवरी को दिल्ली मे कमल पर सवार तीर की चलेगा और भाजपा की सरकार बनेगेगी  मौके पर मुखिया नागेंद्र सिंह पटेल, बिरेन्द्र साह गोड़, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel