मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत का कर ग्राम पंचायत भूलनपुर ग्राम पंचायत की जांच की मांग

कागजों पर काम दिखाकर लाखों का गबन कर लिए जाने तथा हयूम पाइप खरीद व पंचायत भवन में कब दरवाजे लगवाए गए

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत का कर ग्राम पंचायत भूलनपुर ग्राम पंचायत की जांच की मांग

लखीमपुर खीरी। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने आपसी साठगांठ करके दवा छिड़काव और नल रिबोर एवं मरम्मत कार्य के साथ-साथ मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी लगाकर भारी भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत भूलनपुर की जांच कराए जाने की मांग की है सीएम पोर्टल पर दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत भूलनपुर के प्रधान और पंचायत सचिव ने मिली भगत करके कागजों पर हयूम पाइप खरीद एवं इंटरलॉकिंग तथा आमीन के मकान से मसीत तालाब तक सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार करके अपनी अपनी जेबे भर ली गई।
 
इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में खड़ंजा मरम्मत कार्य के नाम पर सामग्री अंश और मजदूर मिस्त्री के अंश का पैसा निकाल एक बड़े भ्रष्टाचार को जन्म दिया गया है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भूलनपुर में एक बार भी दवा का छिड़काव नहीं कराया गया लेकिन कागजों में फागिंग के नाम पर भारी भरकम धनराशि निकाल कर हजम कर लिए जाने का खेल खेला गया है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में नल रिबोर और मरम्मत के कार्य के नाम पर बजट का दुरुपयोग किया गया है लेकिन एक भी नाल पानी साफ देता नहीं दिखाई पड़ता है।
 
यही हाल बनवाई नाली और इंटरलॉकिंग का भी है उक्त इंटरलॉकिंग की बॉक्सिंग में पीला ईट एवं घटिया किस्म की सीमेंट तथा महज बालू से बॉक्सिंग बनवाकर बगैर रोडा डालें इंटरलॉकिंग ईट बिछवाए जाने के आरोप लगाए गए हैं इतना ही खड़ंजा मरम्मत कर कहीं पर भी नहीं हुआ और लाखों का भुगतान निकाल कर आपस में बंदर बांट कर लिया गया इस खेल में ब्लाक बेहजम के जे॰ई॰ एम॰आई॰ की भूमिका सवालों के घेरे में बताई जाती है यदि सीडीओ खीरी ले मामले का संज्ञान और कराए मामले की निष्पक्ष जांच तो एक बड़े भ्रष्टाचार का होगा खुलासा और कई जिम्मेदारों पर गिर सकती है कार्यवाही की गाज  क्या कहते हैं ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार नें फ़ोन उठाना उचित नहीं समझा जिससे उनके पक्ष की जानकारी नहीं मिल सकी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel