Kushinagar : महिला फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों की मनीष ने बढ़ाया उत्साह

कुशीनगर । पड़रौना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मनिकौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में क्रांति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पड़रौना नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में प्रतिनिधि के जायसवाल ने बताया कि वर्तमान मोबाइल युग में खेल के मैदान से नाता रखने वाला आज के युवा लम्बा व स्वस्थ जीवन जीने के लिये अभी से तैयार है। बदलते परिवेश में जिस तरह समाज खेल के मैदान से दूर होता जा रहा है ये घोर चिंताजनक है। प्रतिभाओं से भरी हमारी भारत भूमि में ग्रामीण क्षेत्र के ये बच्चे निश्चित तौर पर आज स्थानीय तो कल को देश के लिए मेडल लाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में जीत हासिल न कर पाने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हिस्सा लेना खेल में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संजय यादव ग्राम प्रधान नंदलाल साहनी नरेंद्र सिंह सौखलाल गुप्ता मनोज गुप्ता प्रमोद चौधरी बुद्धि लाल यादव रिक्की चौधरी मार्कण्डेय सिंह रामाशीष चौहान कुबेर सिंह लक्षमण प्रजापति सहित भाजपा विशुनपुरा मंडल पदाधिकारी राधेश्याम गुप्ता हरिओम चौरसिया ब्रजेश शर्मा शिव कुमार गोस्वामी अमित तिवारी धर्मेंद्र मद्धेशिया सहित ग्रामवासी गण उपस्थित रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में आज सिवान व मैरवा के बीच खेला गया। मैरवा ने दो एक से सिवान से फाइनल मैच को जीत लिया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List