होमगार्ड्स विभाग द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र मेंअपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र दे कर  सम्‍मानित किया गया।

 होमगार्ड्स विभाग द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र मेंअपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र दे कर  सम्‍मानित किया गया।

प्रयागराज। मुख्‍य मन्‍त्री उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा  ऐतिहासिक महाकुम्‍भ पर्व का दिनॉक: 27-02-2025 को समापन करने के उपरान्‍त  होमगार्ड्स विभाग के मुख्यिा  विजय कुमार मौर्य, पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश द्वारा मेला क्षेत्र में सेक्‍टर न0-2 में बने होमगार्ड्स कार्यालय(प्रशासनिक भवन) में मेला हेतु नामित अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान करते हुए सम्‍मानित किया गया। 
 
इस अवसर अवसर पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश ने अपने सम्‍बोधन में मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स  अमित कुमार पाण्‍डेय, व उनकी पूरी टीम की कुम्‍भ मेला को सहौर्दपूर्ण वातारण में सकुशल सम्‍पन्‍न कराये जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी गयी। मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स  अमित कुमार पाण्‍डेय द्वारा पु‍लिस महानिदेशक/कमाण्‍डेन्‍ट जनरल  का स्‍मति चिन्‍ह भेंट कर स्‍वागत किया गया। 
 
 पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश एवं मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स की पूरी टीम संगम नोज पर बृहद सफाई का कार्य किया गया तथा मॉ गंगा की असीम अनुकम्‍पा से इस पुण्‍य का भागीदार बताया गया। मॉ गंगा के इस पावन तट पर उपस्थिति होना परम् सौभाग्‍य बताया गया। एवं बार-बार ऐसा अवसर प्राप्‍त हो ऐसी मॉ गंगा से प्रार्थना की गयी व  अमित कुमार पाण्‍डेय, मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स को पुन: इस ऐतिहासिक पर्व को अपनी टीम के साथ कडी मेहनत, लगन एवं निष्‍ठा के साथ सम्‍पन्‍न कराये जाने हेतु पुन: बधाई दी गयी।
 
इस अवसर पर संतोष कुमार, डिप्‍टी कमाण्‍डेन्‍ट जनरल, पूर्वी परिक्षेत्र प्रयागराज, धर्म देव मौर्य, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स प्रयागराज, सुधाकराचार्य पाण्‍डेय, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट, होमगार्ड्स प्रयागराज, शैलेन्‍द्र प्रताप सिंह, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स, मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र होमगार्ड्स प्रयागराज, रंजीत सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स प्रयागरा चन्‍दन सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स भदोही, बी0के0 सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स मीरजापुर,   सुनील कुमार जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स फतेहपुर उपस्थित रहे।   

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel