सीजीएम के आदेशानुसार ओबरा में गैर निगमीय आवंटन किए गए आवास में रह रहे लोगों से नौ लाख रुपये की वसूली ।

ओबरा निगम परिसर अन्तर्गत किराया वसूली

सीजीएम के आदेशानुसार ओबरा में गैर निगमीय आवंटन किए गए आवास में रह रहे लोगों से नौ लाख  रुपये की वसूली ।

वी आई पी गेस्ट हाउस में कैम्प कार्यालय का आयोजन

राजेश तिवारी / वीरेंद्र कुमार ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र - उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परिसर में रह रहे गैर निगमिय आवंटन किए गए रूम में रह रहे लोगों से किराया वसूली हेतु कैंप का आयोजन दिनांक 26 मार्च2025 से 27 मार्च 2025 तक वी. आई. पी. गेस्ट हाउस में सीजीएम ओबरा के आदेशानुसार व अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय कुमार राय के कुशल निर्देशन में किराया वसूली का कार्य किया गया।

जिसमें लगभग 9 लाख बकाया की वसूली की गई। वसूली के कार्य स्थल पर सिविल के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। इं. सदानंद यादव अधिशासी अभियंता, इं. अखिलेश कुमार सहायक अभियंता, इं. राम गोविंद मौर्य सहायक अभियंता, इं. शेषनाथ यादव अवर अभियंता, इं. यशवंत शर्मा अवर अभियंता, अमर सिंह, उमेश कुमार सिंह, हरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel