दहेज के लोभियों ने विवाहिता का खाना पीना किया बंद 

दहेज के लोभियों ने विवाहिता का खाना पीना किया बंद 

बंडा, शाहजहांपुर /दहेज के लोभियों ने विवाहित का खाना बंद किया मरणासन्न हालत में बिना इलाज के कराए पिता के घर छोड़ा पिता ने बंडा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी ग्राम ररूआ निवासी जानकी प्रसाद S/ दुलारे लाल ने बंडा थाने में तहरीर देकर लिखित शिकायत में बताया हमने अपनी लड़की रुचि देवी की शादी पौने दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से सुमित सन ऑफ सुनील निवासी गुरैया, थाना जलालाबाद में करी थी समर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था। 
 
लेकिन मेरा दामाद व उसकी मां गुड्डी देवी , सुनील कुमार, उसके रिश्तेदार अभिषेक सन ऑफ जंग बहादुर निवासी थाना कस्बा जलालाबाद संतुष्ट नहीं हुए और एक मोटरसाइकिल डेढ़ लाख रुपया नगद की मांग को लेकर उक्त लोग आए दिन मेरी लड़की को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे, उसे तीन-तीन दिन भूखा रखा जब बीमार हुई तो इलाज नहीं कराया। 
 
मैने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता व्यक्ति की, तो उक्त लोगों ने मेरी लड़की का सारा, माल जेवर सिंगर उतार लिया और उसे मरणासन्न अवस्था में एक गाड़ी पर लाद कर मेरे दरवाजे पर उतार कर चले गए और धमकी दे गए की मांग पूरी किए बिना दोबारा रुचि देवी को भेज दिया तो उसे जान से मार दूंगा इधर एस आई प्रदीप चौधरी ने बताया जांच चल रही है मुकदमा पंजीकृत कर करवाई की जाएगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel