प्रधान के द्वारा बच्चे व औरतो को खाद्य सामग्री वितरित किया

प्रधान के द्वारा बच्चे व औरतो को खाद्य सामग्री वितरित किया

मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहवा के रानीखेड़ा नेवलखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुऐ औरते और बच्चे सामग्री लेने पहुंचे वही मीठा दलिया और नमकीन दलिया व लड्डू प्रीमिक्स वही बच्चे 7 माह के व 3 वर्ष तक मौजूद रहे 56 लाभार्थियों को 168 पैकेट

मोहनलालगंज लखनऊ

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहवा के रानीखेड़ा नेवलखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी लोग  लॉक डाउन का पालन करते हुऐ औरते और बच्चे सामग्री लेने पहुंचे वही मीठा दलिया और नमकीन दलिया व लड्डू प्रीमिक्स वही बच्चे 7 माह के व 3 वर्ष तक मौजूद रहे 56 लाभार्थियों को 168 पैकेट मीठा दलिया नमकीन दलिया वीनिग फूड और वही 17

प्रधान के द्वारा बच्चे व औरतो को खाद्य सामग्री वितरित किया

महिलाओं को 51 पैकेट नमकीन दलिया और मीठा दलिया व लड्डू वही 24 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र के पढ़ने वाले बच्चों को राशन भी वितरण किया गया 24 किलो दलिया भी दी गयी और ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने सभी से अपील की कोरोना महामारी में आप सभी लोग घर मे रहे और  सुराक्षित रहे और लॉक डाउन का पालन करे यदि कोई व्यक्ति बाहर से गाँव में प्रवेश करता है

तो आप लोग उसकी जानकारी तुरन्त दे जिससे कोई गाँव मे दिक्कत ना होने पाए आप सभी लोग सुराक्षित रहे वही राशन वितरित  आंगनबाड़ी केंद्र पर उपास्थित रहे लवकुश यादव प्रधानजिला महासचिव प्रधान संगठन लखनऊ सुमन यादव आंगनबाड़ी आदि मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel