बदलते मौसम के मिजाज से किसान परेशान

बदलते मौसम के मिजाज से किसान परेशान

बस्ती। जनपद में लॉक डाउन चलते हुए भी किसान किसी तरीके से बच्ची खुशी हुई फसल बटोरने में लगा हुआ है लेकिन भगवान को मंजूर नहीं हो रहा है बार-बार मौसम की मार झेलने के बावजूद बचा गेहूं की फसल कटाई मड़ाई के लिए किसान दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन मौसम के सख्त

बस्ती। जनपद में लॉक डाउन चलते हुए भी किसान किसी तरीके से बच्ची खुशी हुई फसल बटोरने में लगा हुआ है लेकिन भगवान को मंजूर नहीं हो रहा है बार-बार मौसम की मार झेलने के बावजूद बचा गेहूं की फसल कटाई मड़ाई के लिए किसान दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन मौसम के सख्त रवैया से किसान की नींद गायब है बच्ची  हुई फसल भगवान किसानों के घर जाने से रोक रहे हैं

 जानकारी के अनुसार लगातार तीन दिन से तेज हवा बादलों के गरजने एवं तेज हवाओं का झोंका किसानों को मुसीबत बन गई है एक तरफ जहां किसान अपनी गाढ़ी कमाई फसल में उपज करने में लगा दी दूसरी तरफ भगवान बारिश और ओले से फसलों को भारी नुकसान पहुंचाए दूसरी तरफ बची कुची फसल को भगवान किसानों के घर जाने से रोक रहे हैं मौसम के गर्म मिजाज से किसान की नींद गायब हो गई है

 किसान अपने सर पर हाथ रख कर भगवान को दुहाई कर रहा है कि अब 10 दिन मौसम और सही रहता तो किसानों की बच्ची खुशी हुई फसल शायद घर पहुंच जाता जिससे भूखों ना मरना पड़े मौसम की मार में नुकसान हुए फसल का अभी तक न तो मुआवजा मिला और ना ही कोई अधिकारी जांच करने आया बड़े काश्तकार केसीसी के बल पर बीमा कंपनी द्वारा फसल का नुकसान भरपाई दी गई है

लेकिन छोटे काश्तकारों में डर के मारे किसी से नहीं बनवाए कि कहां से जमा कर पाएंगे रोजी रोटी मेहनत करके अपना परिवार पालते हैं इसीलिए केसीसी नहीं बनवाए हैं उनके नुकसान फसल की भरपाई ना तो सरकार ध्यान दे रही है ना ही राजस्व कर्मी कोई जांच पड़ताल कर रहे हैं गरीब छोटे काश्तकार भगवान भरोसे जी रहे हैं

जबकि सरकार द्वारा बैंकों में फ्री केसीसी बनवाने के लिए आदेश तो जारी कर दिया लेकिन किसान केसीसी बनवाने के लिए लगातार दौड़ भाग लगानी पड़ रही है फिर भी नहीं बन पा रहे हैं किसान क्रेडिट किस तरह से किसान अपनी जीप का चलाएगा पता नहीं भगवान क्या चाहते हैं केसीसी बनवाने के लिए जगह-जगह दौड़ लगा रहे हैं किसान लेकिन ना तो बीमा मेल बन रहा है और ना ही किसान क्रेडिट बन रहा है इससे फसलों को भारी नुकसान हो रही है

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel