किसान हो रहे बेहाल सरकार लगा रही चौपाल

किसान हो रहे बेहाल सरकार लगा रही चौपाल

लेकिन वह सिर्फ लिखित अनुशासन लिखित अनुशासन बनकर ही रह गए 


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाराबंकी ब्लॉक बनी कोडर जनपद बाराबंकी क्षेत्र के दुल्लापुर ग्राम पंचायत  का है जिसमें किसान आए दिन छुट्टा जानवरों से जानलेवा हमले में घायल होते हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों की धान और उड़द की फसल पूरी तरह से छुट्टा जानवरों को ना पकड़े जाने से बर्बाद हो रही है किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है उक्त प्रकरण में जानवरों को पकड़ कर के गो आश्रय केंद्र भेजे जाने हेतु क्षेत्रीय किसानों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई समस्या का समाधान ना होते देख किसानों के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मैं कई बार लिखित शिकायत भी दी जा चुकी हैं परंतु सक्षम अधिकारियों के द्वारा झूठी रिपोर्ट भेज कर किसानों की

महत्वपूर्ण समस्या का समाधान नहीं किया गया उक्त समस्या के लिए क्षेत्रीय एवं जिला में किसानों के कई संगठनों के द्वारा आवारा छोटा मवेशियों को तत्काल पकड़े जाने हेतु ज्ञापन भी दिए गए हैं लेकिन तब भी किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा अन्ना जानवरों से किसानों को निजात नहीं दिलाई गई किसानों की महान समस्या को देखते हुए किसानों के सहयोग में पूर्व में ज्ञापन देकर श्री राम सेवा समिति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भूख हड़ताल दिनांक 1 अगस्त 2022 को कीया गया था जिसके दौरान खंड विकास अधिकारी बनिकोदर जिला बाराबंकी ने लिखित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों के छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर तैनात ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत प्रधान के सहयोग से गो आश्रय केंद्र भेजे जाने हेतु लिखित आश्वासन दिया गया था    

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel